नई दिल्ली। इन दिनों देश में लड़कियों के साथ हो रही घटनाए काफी सुनने को मिल रही है जिसमें धोखाधड़ी के मामले के बाद रेप चोरी की घटानाओं से खबरे भरी पड़ी है। इन्ही के बीच अब देहव्यापार का मामला भी सामने आया है। मेरठ में कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने अभी हाल ही में देह व्यापार की सूचना मिलने के बाद खिर्वा रोड स्थित होटल पर छापा मारा। पुलिस के पंहुचते ही वहां भगदड़ मच गई। लेकिन छानबीन के बाद पुलिस के हाथ कई प्रेमी जोड़ें लगे। इनमें से एक जोड़े को पुलिस थाने लेकर आ पहुंची.
बताया जा रहा है कि जब पुलिस छापेमारी के लिए होटल पहुंची थी तब वहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता आकार हंगामा करने लगे। उन्होंने हिंदू मुस्लिम का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय के युवक हिंदू समाज की युवतियों को बहलाकर फुसलाकर गलत गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी गतिविधियां बंद करवाई जाएं।
Old Video
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत की थी कि खिर्वा रोड स्थित एक होटल में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी जोड़े आते हैं। जिसके बाद पुलिस होटल पहुंची और वहां से कई प्रेमी जोड़ों को पकड़ा. पुलिस एक प्रेमी जोड़े को हिरासत में लेकर थाने भी लेकर आई. इसके बाद दोनों के परिजनों को थाने में भी बुलाया गया. अब लगाए जाने वाले आरोप कितने सही हैं कितने गलत इके बारे में पुलिस होटल वालों से पूछताछ कर रही है।