‘गजबन पानी ने चली’ गानें पर सपना चौधरी ने अपनी कातिलाना अदाओं से कर दिया पानी-पानी,यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

नई दिल्ली। सपना चौधरी का गाना: हरियाणा मशहूर डांसर क्वीन सपना चौधरी के स्टेज डांस वीडियो आए दिन इंटरनेट पर आग लगाते नजर आते हैं। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए बड़े से लेकर बच्चा-बच्चा उन्हे पसंद करता है। आज के समय मे सपना चौधरी किसी बड़े स्टार से कम नही है। जिसके चलते सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी हो गई है।

सपना चौधरी के फैंस देश के अलावा विदेशों में भी मौजूद हैं। उनकी डांस अदाओं को देखने के लिए दूर दूर से लोग खीचे चले आते है। ऐसा ही एक डांस वीडियो इन दिनों सोळ मीडिया पर आ लगा रहा है जिसमें सपना चौधरी अपना कातिलाना अदाओं से लोगों के दिल को तार तार करते नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में सपना चौधरी ‘गजबन पानी ने चाली’ गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रही हैं। इस डांस वीडियो में सपना लाल रंग का सूट सलवार पहने स्टेज पर आग लगाते नजर आ रही हैं। उनकी इस अदा को देख नीचे बैठे मौजूद लोग भी डांस करने को मजबूर हुए जा रहे हैं।

सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को मां रिकॉर्ड्स इंडिया नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिससे पोस्ट करते ही अब तक 39,569,013 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में सपना चौधरी का डांस के दौरान बार बार अपने दुपट्टा को हटाकर हर किसी की धड़कनें तेज कर रही है। सपना चौधरी का यह गाना भले ही काफी पुराना है लेकिन लोगों में जोश आज भी उतना ही देखने को मिल रहा है। जिसके चलते वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।