Hero Splendor Electric: भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो की ही होती है. लोगों को यह काफी ज्यादा पसंद आती है. इसका माइलेज भी काफी अच्छा है. लोग इसे ज्यादा लेना पसंद करते है. कम कीमत में अच्छा माइलेज देती है. साथ ही अब कंपनी इस बाइक का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी.
आर्टिस्ट विनय राज ने, हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक का एक इमेज तैयार किया है. जो प्रोडक्शन रेडी मॉडल जैसा दिख रहा है.इस इलेक्ट्रिक बाइक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव है. जैसे फ्यूल टैंक के नीचे बैटरी पैक का स्पेस है. इसमे ड्यूल क्रेडर चेचीस को इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन के लिए मॉडिफाई किया है.
इलेक्ट्रिक बाइक में मोटर कंट्रोल साइड बॉक्स में है. इसके नीचे मोटर है. ड्राइव के माध्यम से एक कवर बेल्ट पिछले पहिए से जुड़ी है.इसको ई -वी विशिष्ट ब्रांडिंग मिली है.इस इलेक्ट्रिक बाइक को चार वेरिएंट में भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. जिसमें स्टैंडर्ड यूटिलिटी+ रेंज और रेंज मैक्स भी है.
जानिए ड्राइविंग रेंज के साथ-साथ बैटरी पैक
इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 4KWH का बैटरी पैक उपलब्ध है.जो 120 किलोमीटर तक की रेंज देगा. यूटिलिटी + वेरिएन्ट का ड्राइविंग रेंज स्टैंडर्ड मॉडल के जैसा ही है. Range+Variant में KWH का बैटरी पैक उपलब्ध है.180 किलोमीटर तक की रेंज देगी. साथ ही मैक्स वेरिएंट में 8KWH का बैटरी पैक हो सकता है. जो 240 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा.परंतु इसमें स्टोरेज स्पेस उपलब्ध नहीं है.