NEW TATA NANO: देश की लखटिया कार बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स का सपना रहा है कि लोगों को उनके बजट के मुताबिक कार की सवारी करने को मिले, इसके लिए टाटा कंपनी नैनो कार को बाजार में उतारा था। लेकिन अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के ज़माने में टाटा कंपनी अपनी सबसे शानदार कार को नए लुक में नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार बाज़र में उतारने की तैयारी कर रही है। दरअसल देश में नैनो के अलावा आज भी कोई ऐसी कार नहीं है जो उस रेंज में मिल सके। टाटा की जो इलेक्ट्रिक नैनो आने वाली है उसका लुक काफी स्पोर्टी है और इसमें रेंज भी शानदार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं टाटा नैनों EV के फीचर्स और इंजन की खासियत के बारे में।

New Tata Nano एक बार फिर से देश के कार बाज़ार में तहलका मचाने की तैयारी कर रही है। टाटा कंपनी देश के EV सेगमेंट में बाकी कंपियों से बढ़त में है, यही कारण है कि टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों पर देश का ज़बरजस्त भरोसा है। और अब आने वाले समय में नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाला है जो कार बाजार में फिर से तहलका मचाने को तैयार है।

कंपनी आगामी नैनो EV के लुक और फीचर्स पर विशेष ध्यान दिया है। नैनो का जो नया अवतार आने वाल है वह पावरट्रेन बेस्ड होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टाटा नैनो का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है, जो तमिलनाडु के मरायमलाई नगर के फोर्ड फैसिलिटी में बनने वाली है।

New Tata Nano EV के फीचर्स

New Tata Nano EV के फीचर्स की बात करें तो कंपनी आने वाली नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन में काफी बदलाव करने वाली है। New Tata Nano EV में कंपनी जो सबसे बड़े बदलाव करे वाली है उसमें आने वाली इलेक्ट्रिक कार में पावर स्टीयरिंग, दमदार एसी, फ्रंट में पावर विंडो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले और रिमोट लॉकिंग सिस्टम दिया जा सकता है। कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, ब्लूटूथ के साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी और 6 साउंड बॉक्स के साथ शानदार साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स देखे कोमिल सकते हैं।

कब लांच होंगी Tata Nano

कंपनी की ओर में नैनो EV के आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों की माने तो टाटा मोटर्स आगामी 5 सालों में इलेक्ट्रिक कारों की बड़ी रेंज बाजार में उतारने की प्लानिक पर गंभीरता से काम कर रही है। इससे पहले कंपनी ev के दो कांसेप्ट मॉडल बाजार में उतार चुकी है एक को आने वाले साल में लांच करन वाली है।

New Tata Nano EV की कीमत

New Tata Nano Ev से कंपनी को खासी उम्मीदें हैं, और नैनों को चाहने वाले भी आगामी नैनो Ev का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। मौजूदा समय में टाटा की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार टियागो है, इस कार की शुरुआती प्राइज 8.50 लाख रुपए है और हाई एंड प्राइज 11.79 लाख रुपये हैं। टाटा कंपनी ने अपनी टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक में लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया है। इसमें कंपनी दो बैटरी पैक दे रही है। जिसमें पहला 19 kWh का है जो 250 किलोमीटर की रेंज देने वाला है, और दूसरा 24 KWH का बैटरी पैक दिया गया है जो 315 किलोमीटर की रेंज देता है।