नई दिल्ली। साल का आखिरी महीना दिसंबर आने वाला है। जिसमें स्कूल की छुट्टियां होंने वाली है।इस खास महिने में लोग बाहर घूमने जाने का प्लान भी बना रहे है। दिसंबर का यह महिना बैंक में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए भी अच्छा साबित होने वाला है। क्योकि इस महिनें में बैंक कुल 17 दिन बंद रहेगा। क्योकि इस महिने में त्योहारों के अलावा, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियां मिलेगीं, इसके साथ ही 5 रविवार और 2 शनिवार भी इस महिने में पड़ने के चलते बैंक बंद रहेंगे।
भारत में बैंक की ओर से मिलने वाली ये छुट्टियां राज्य के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए आपके कोई काम बैंच पर लटके हुए है तो समय रहते पूरे करा लें। आइए एक नजर डालते हैं दिसंबर में किस किस दिन बंद रहेंगे बैंक।
दिसंबर 2024 में बैंक अवकाश: राष्ट्रव्यापी छुट्टियाँ
1 दिसंबर (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश होन के चलते देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
इसी तरह 8 दिसंबर (रविवार), 14 दिसंबर (दूसरा शनिवार), 15 दिसंबर (रविवार), 22 दिसंबर (रविवार), को बैंक बंद रहेंगे।
28 दिसंबर (चौथा शनिवार), और 29 दिसंबर (रविवार)।
25 दिसंबर (बुधवार) को क्रिसमस के मौके पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
दिसंबर 2024 में क्षेत्रीय बैंक की छुट्टियां
3 दिसंबर (शुक्रवार): सेंट फ्रांसिस जेवियर की दावत के लिए गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
12 दिसंबर (मंगलवार): मेघालय में बैंक पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के लिए बंद रहेंगे।
18 दिसंबर (बुधवार): यू सोसो थाम की पुण्य तिथि पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
19 दिसंबर (गुरुवार): गोवा मुक्ति दिवस के लिए गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
24 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
26 दिसंबर (गुरुवार): मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक क्रिसमस समारोह के लिए बंद रहेंगे।
27 दिसंबर (शुक्रवार): क्रिसमस समारोह के चलते नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे।
30 दिसंबर (सोमवार): मेघालय में बैंक यू किआंग नांगबाह दिवस के लिए बंद रहेंगे।
31 दिसंबर (मंगलवार): मिजोरम और सिक्किम में बैंक नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसोंग के लिए बंद रहेंगे।