Sapna Dance: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए हजारों की भीड़ घंटों इंतज़ार करती है। ऐसे ही एक स्टेज प्रोग्राम में जब सपना ने हरियाणवी गाने Teri Aakhya Ka Yo Kajal पर कमर तोड़ डांस किया तो, वहां खड़े दर्शक आपना आपा खो बैठे। सपना ने भी दर्शकों के उत्साह को देख कर दिल खोल कर डांस किया।
स्टेज प्रोग्राम का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है। इस वीडियो में सपना का कूदना और कमर को लचकाना देख सभी आंहें भरते हैं। ये डांस वीडियो भी सुपर-डुपर हिट जा रहा है अब क इस वीडियो को 402 मिलियन से ज्यादा मिल चुके हैं और कई हजार कमेंट आए हैं। आप भी देखें सपना चौधरी का ये फाड़ू डांस।