Poultry Farming: किसानों को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए सरकार पशुपालन सहित दूसरे व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित करती है, लेकिन ज्यादातर सरकार की मदद से चलने वाले व्यवसाय असफल हो जाते हैं, क्या आप इसका कारण जानते हैं, शायद नहीं। दरअसल कोई भी धंधा शुरू करने से पहले उसकी पूरी जानकारी होना आवश्यक है। यदि आप मुर्गी पालन का व्यवसाय करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं इस व्यवसाय को कैसे करें, जिससे कम लागत में ज़बरदस्त मुनाफा कमा सकें।
पोल्टी फार्मिंग का काम तो बहुत लोग करते हैं, लेकिन ज्यादातर सुनने में यही आता है कि उन्हें घाटा लगा और अंत में काम बंद करना पड़ जाता है। यदि आप इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ें, तो आपका पोल्टी फार्मिंग का काम रॉकेट की रफ्तार से तरक्की करेगा। क्या आपने कड़कनाथ मुर्गे की नस्ल के बारे में कभी सुना है? यदि नहीं तो ये जानलें कि काले रंग के मुर्गे की एक नस्ल है कड़कनाथ, इस मुर्गे का मीट 100-200 रुपये किलो नहीं इसका मीट 1000 रुपए किलो बिकता है।
Best Business Idea
जानकार बताते हैं कि कड़कनाथ (Kadaknath) नस्ल के मुर्गे का मांस काफी गर्म और हेल्दी होता है। यदि आप इसकी फार्मिग का काम करते हैं तो ये व्यवसाय आपको लखपती-करोड़पती बना सकता है। वैसे कड़कनाथ की फार्मिग बड़े पैमाने पर मध्य प्रदेश के मालवांचल और छत्तीसगढ़ के काफी बड़े एरिए में किया जाता है। यहां की सरकारें किसानों को आर्थिक संपन्न बनाने के लिए आर्थिक मदद भी करती है।
कड़कनाथ मुर्गा की फार्मिंग का काम इतने प्रॉफिट का है कि एक बार यि आपने इस कारोबार की शुरुआत की तो फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखना होगा। आज बड़े पैमाने पर लोग पोल्टी फॉर्म खोल रहे हैं, वो भी कड़कनाथ की फार्मिंग के लिए। बीते दिनों मध्य प्रदेश के सतना जिला अंतर्गत आने वाले झुकेही कस्बे के एक युवक ने यह काम शुरू किया, और आज वो लाखों रुपये कमा रहे हैं। 28 साल के उद्यमी का नाम विपिन शिवहरे है, उनकी सक्सेस स्टोरी हर किसी की ज़ुबान पर है।