Hero Splendor Sports Edition: हाल ही पेश हुई टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट में. नंबर वन का खिताब अपने नाम. Hero Motors की Hero Splendor ने किया. देश की जानी मानी और बड़ी कंपनियों में शामिल हीरो मोटर अपने सेल्स के आंकड़ों में रिकार्ड तोड कमाई कर रही है.
अगर कोई भी व्यक्ति नई बाइक लेने का प्लान करता है. तो सबसे पहले उसके दिमाग में हीरो स्प्लेंडर की बाइक आती है. क्योंकि आपको कम कीमत में इसमें ज्यादा फीचर्स के साथ दमदार इंजन मिलता है. और साथ ही साथ ज्यादा माइलेज देने का वादा ही नहीं करती ये बाइक
बल्कि इस वादे पर खरी भी उतरती है. माइलेज के मामले में हीरो स्प्लेंडर एकदम बेस्ट और परफेक्ट है.
अपनी बढ़ती लोकप्रियता और सेल्स के आंकड़ों में उछाल को देखते हुए. हीरो स्प्लेंडर ने अपने स्पोर्ट्स लुक में एंट्री मारने का फैसला कर लिया है. अब आप हीरो स्प्लेंडर को क्रेज़ी लुक और कई सारे एक्स्ट्रा एडवांस डिजिटल फीचर्स के साथ देखेंगे. आपको अब हीरो स्प्लेंडर Hero Splendor Plus Sports Edition में इंडियन मार्केट में देखने को मिलेगी. आइए आपको इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते है.
Hero Splendor Plus Sports Edition Features
इस नई Hero Splendor Plus Sports Edition की बाइक के फीचर्स की बात करें तो. इसमें आपको अब कई सारे एडवांस और डिजिटल फीचर्स मिलने वाले हैं. डिजीटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल, रियर टाइम माइलेज रीडआउट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, आदि जैसे तमाम फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे.
Hero Splendor Plus Sports Edition Color Options
Hero Splendor Plus Sports Edition बाइक के कलर ऑप्शन की बात करें तो. इसमें आपको चार कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे. पहला कलर टॉरनेडो ग्रे (Grey). दूसरा कलर स्पार्कलिंग बीटा ब्लू (Blue). तीसरा कलर कैनवस ब्लैक (Black) और आखिरी कलर पर्ल व्हाइट (White) कलर ऑप्शन दिए गए है.