ATM Card Benefit: आज के समय में लगभग हर कोई एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करता है। एटीएम कार्ड अब हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गए है। इसने हमारे कैश पर से निर्भरता को कम किया है। अब मार्केट से सामान की खरीदारी करने के लिए जेब में मोटा कैश रखने की जरूरत नहीं होती, बस एक छोटे से एटीएम कार्ड से यह सारे काम आसानी से हो जाते है।
आप भी अपनी जिंदगी में रोजमर्रा के कामों के लिए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल जरूर करते होंगे पर शायद ही आपको यह जानकारी होगी कि आपके एटीएम कार्ड के साथ आपको 5 लाख तक का फ्री इंश्योरेंस दिया जाता है। जानकारी के अभाव की वजह से कई लोग इस फायदे का लाभ उठाने से चूक जाते हैं। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं की आप अपने एटीएम कार्ड पर मिल रहे फ्री 5 लाख रुपए तक के इंश्योरेंस को कब और किन नियमों के तहत क्लेम करवा सकते है। तो चलिए जानते है।
किन लोगो को मिलता है इंश्योरेंस का लाभ
एटीएम कार्ड पर इंश्योरेंस का लाभ केवल उन लोगों को मिलता है जो कम से कम 45 दिनों से इस कार्ड का इस्तेमाल कर हैं। इंश्योरेंस की सुविधा आपको सरकारी और गैर सरकारी दोनों प्रकार के बैंकों के एटीएम कार्ड पर मिल जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपके कार्ड पर कितने रुपए तक का फ्री इंश्योरेंस मिलता है वह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका एटीएम कार्ड किस कैटेगरी का है।
जानिए किस कैटेगरी वाले कार्ड् पर मिलता है कितना इंश्योरेंस
क्लासिक कार्ड (Classic Card) – 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस
प्लेटिनम कार्ड (Platinum Card) – 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस
सामान्य मास्टर कार्ड (Mastercard) –50 हजार रुपये का इंश्योरेंस
प्लैटिनम मास्टर कार्ड (Platinum Mastercard) – 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस
वीजा कार्ड (Visa Card) – 1.5 से 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस
रूपे कार्ड (RuPay Card) – 1 से 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस
कब करवा सकते है इंश्योरेंस क्लेम
एटीएम कार्ड धारक को मृत्यु या दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर इंश्योरेंस को क्लेम किया जा सकता है। किसी दुर्घटना के कारण अगर कार्ड होल्डर एक हाथ या फिर एक पैर से दिव्यांग हो जाता है तो ऐसी स्थिति में 5 हजार रुपए तक का कवरेज दिया जाता है। दोनों हाथ या दोनों पैरों से विकलांग हो जाने पर 1 लाख रुपए तक का बीमा मिलता है। वहीं अगर कार्ड होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आपके कार्ड की कैटेगरी के अनुसार 1 लाख से 5 लाख रुपए तक का कवरेज दिया जाता है।
क्या है इंश्योरेंस क्लेम करने का प्रोसेस
दुर्घटनाग्रस्त होने पर अगर आप यह इंश्योरेंस क्लेम करवाना चाहते हैं तो इसके लिए कार्ड होल्डर के नॉमिनी को संबंधित बैंक में जाकर आवेदन करना होता है, साथ ही बैंक में FIR की कॉपी, अस्पताल में इलाज का प्रमाण पत्र आदि जैसे जरूरी कागजात जमा करने होते हैं। इसके बाद आपको बीमा का क्लेम मिल जाता है। वहीं अगर कार्ड होल्डर की मृत्यु हो जानें पर उनके नॉमिनी को मृत्यु प्रमाण पत्र, FIR की कॉपी, आश्रित का प्रमाण पत्र, मृतक के प्रमाण पत्र की मूल कॉपी आदि जमा करवानी होती है जिसके बाद आपको इंश्योरेंस क्लेम मिल जाता है।