नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार राज कुमार (Rajkumar) अपने डॉयलाग को लेकर जाने जाते थे। उनकी आवाज में इतना दम था कि फिल्मों में बस उनकी तूती बोलती थी। हर अदाकारी को वो काफी अच्छी तरह से निभाकर उसे यादगार बना देते थे उनकी फिल्में दर्शकों को इतनी पसंद आती थी। कि फिल्म रिलिज होते ही लोग सिर्फ उनकी एक्टिंग के साथ उनके डॉयलाग को सुनने जाते थे।
बॉलीवुड में दिवंगत अभिनेता राज कुमार अपनी फिल्मों के साथ साथ अक्खडपन के लिए भी जाने जाते थे। वो काफी सख्त मिजाज के व्यक्ति थे। जिसके चलते उनकी सख्ती का सामना कई हस्तियों से हुआ। जिसमें सलमान खान का नाम भी उस लिस्ट में आता है। सलमान खान और राजकुमार के साथ जुड़े एक किस्से के बारे में हम आपको बता रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में राज कुमार तुनकमिजाजी के लिए भी जाने जाते है। जिसमें एक बार राज कुमार सलमान खान (Salman Khan) से काफी नाराज हो गए। जानिए इस मामले के बारे में..
फिल्म ‘मैने प्यार किया’की सफलता पर हुई पार्टी
यह पूरा किस्सा सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘मैने प्यार किया’ से जुड़ा है। साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैने प्यार किया’ में सलमान लीड रोल में थे उस दौरान यह सुपरहिट साबित हुई थी। कहते हैं जब इस फिल्म की मिली सफलता के बाद फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने की सक्सेस पार्टी दी थी तो सभी बड़े दिग्गजों को बुलाया गया था। जिनमें राज कुमार भी शामिल थे।
सलमान खान ने बात सुन आग बबूला हो गए राज कुमार
जब राजकुमार फिल्म की सक्सेस पार्टी में पहुंचे,तब उन्होंने सूरज बड़जात्या से फिल्म की स्टार कास्ट से मिलने की इच्छा जताई। इसके बाद राज कुमार से जैसे ही मिलने सलमान खान पंहुचे तब उन्होने राजकुमार से पूछा -आप कौन हैं ?
कहते हैं सलमान के इस सवाल को सुनने के बाद राज कुमार ऐसे आगबबूला हुए कि उन्होंने एक्टर से कहा, ‘जाकर अपने अब्बा से जाकर पूछना कि हम कौन हैं’। राजकुमार की ये बात सुन सलमान डर गए थे. बता दें कि साल 1996 में मशहूर एक्टर राज कुमार का निधन हो गया था।