ROYAL ENFIELD BULLET: रॉयल इनफील्ड एक ऐसी दमदार और पावरफुल बाइक है. जिसे लोग आज से नहीं. बल्कि कई वर्षों से पसंद करते आ रहें है. रॉयल इनफील्ड बुलेट एक ऐसी धाक है. जो लोगों की धड़कन को बढ़ाने का काम करती है.
युवा पीढ़ी की बात करें तो. ये बुलेट युवाओं के दिलों की रानी कहलाई जाति है. रॉयल एनफील्ड ना केवल अपने किलर लुक के लिया जानी जाती है. बल्कि अपने दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के लिए भी पहचानी जाती है.
जैसे-जैसे ज़माना बदला. ठीक वैसे वैसे रॉयल एनफील्ड बुलेट में भी चेंज होते गए. और ग्राहक के अकॉर्डिंग कंपनी ने इसमें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए. आपको बता दें अगर वर्तमान समय में रॉयल एनफील्ड की कीमत की बात करें तो. इसकी कीमत आज 1.80 लाख रुपए है.
रॉयल एनफील्ड की कीमत लाखों में होने के कारण. इस बाइक को खरीदने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन हर कोई इस बाइक को नहीं खरीद पाता. लेकिन इस बाइक का क्रेज़ लोगों में इतना है. की अगर यह बाइक सेकंड हैंड भी कम दामों में मिल जाती है. तो लोगों की लाइन इसे खरीदने के लिए लग जाती है.
37 साल पहले मात्र इतने की थी रॉयल इनफील्ड
आपको बता दें सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है. जिसपर रातों रात कुछ भी मिंटो में चीजे वायरल हो जाती है. सोशल मीडिया द्वारा लोग फर्श से लेकर अर्श तक पहुंच जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा बिल वायरल हो रहा है. जिसे लोग देखना खूब पसंद कर रहे हैं.
जी हां दोस्तों सोशल मीडिया पर 37 साल पुराना. रॉयल एनफील्ड का बिल वायरल हो रहा है. इस बिल में रॉयल एनफील्ड की. आज से 37 साल पहले वाली कीमत लिखी हुई दिखाई दे रही है. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है. की बाइक को 1986 में खरीदा गया है. और 1986 में इसकी कीमत कुल 18700 थी.
जैसे-जैसे समय बदला वैसे-वैसे रॉयल एनफील्ड बुलेट में काफी सारे बदलाव भी हुए. और इसकी कीमत में बढ़ोतरी भी हुई. वायरल हो रही बिल की फोटो में दिख रहा है. बिलिंग संदीप ऑटो कंपनी द्वारा किया गया है. जिसकी लोकेशन झारखंड की लिखी हुई है. जहां एक तरफ रॉयल एनफील्ड का यह 37 साल पुराना बिल वायरल हो रहा है. तो दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड 650 सीसी कंपनी द्वारा लॉन्च करने की तैयारी चल रही है.