नई दिल्ली: पूरे देश में होली का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया। होली के अवसर पर बैंक हॉलीडे था। लेकिन ऐसा नहीं है कि इस महीने में केवल होली के अवसर पर ही बैंक बंद रहेंगे, इस महीनें होली को मिला कर कुल 12 दिन अलग अलग राज्यों में बैंक के कामकाज बंद रहेंगे। इस आर्टिकल में आपको बताएंगे होली के अलावा और किस किस दिन बैंक बंद रहेंगे, इससे पहले आप अपने बैंक से संबंधित काम फटाफट निपटा लें।

मार्च के महीने में पहले सप्ताह तो होली की छुट्टी बीत गई है, अब आने वाले दिनों में गुड़ी पाड़वा/ उगाडी/ नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष और रामनवमी जैसे पर्व पड़ने वाले है।

आपको बतादें ये सभी पर्व अलग-अलग राज्यों में मनाए जाते हैं। इन त्यौहारों को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग राज्यों के लिए बैंकों की छुट्टियां घोषित की हैं। इनको देखते हुए इस महीने विभिन्न राज्यों में पड़ने वाले त्यौहारों पर Bank Holiday होंगे।

यदि हम त्यौहारों से हट कर मार्च के महीने में पड़ने वाले रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की बात करें तो कुल मिलाकर 6 साप्ताहिक अवकाश होंगे।

जान लें बेंक से मिलने वाली छुट्टी

5 मार्च 2023- रविवार छुट्टी

7 मार्च 2023- इस दिन मिलने वाली छुट्टी राज्य के हिसाब से निर्धारित की गई है जैसे धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग के अवसर पर गुवाहाटी, बेलापुर, कानपुर, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी और राची में बैंक बंद रहेंगे।

11 मार्च 2023- दूसरा शनिवार पडेगा उसकी छुट्टी

12 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी

19 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी

22 मार्च 2023- गुडी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

25 मार्च 2023- चौथे शनिवार की छुट्टी
26 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी
30 मार्च 2023- राम नवमी पडेगी जिसके अवसर में भोपाल, अहमदाबाद, चंडीगढ़, बेलापुर, गंगटोक, जयपुर, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची में बैंक बंद रहेंगे।