सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमे एक युवक बुलेट पर एक युवती संग तेजी से बिना हेलमेट ड्राइव करता नजर आ रहा हैं। वीडियो में आप देख सकते है की दोनों ही रंगों में पूरे रंगे हुए हैं। इसके साथ ही लड़की बुलेट के टंकी पर आगे की ओर से बैठकर युवक को गले लगाए देखी जा रही हैं। जो अब जमकर इंटरनेट पर बवाल मचा रहा हैं। इसके साथ ही जयपुर पुलिस ने अब इसपर करवाई की हैं। दोनों पर बिना हेलमेट और लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए मोटरयान अधिनियम 1988 और राजस्थान मोटरयान अधिनियम 1990 तहत दोनों पर करवाई की जा रही हैं। इसके साथ ही युवक के बाइक को भी पुलिस वालों ने अपने कब्जे में ले लिया हैं।
जयपुर के इस प्रेमी जोड़े को इस तरह से सरड़क पर बिना हेलमेट के बुलेट चलाना पड़ा महंगा। इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस वालों ने वीडियो के मदद से बाइक के नंबर को पता लगा लिया हैं। बता दे बुलेट सांगानेर के रामचंद्र पूरा के निवासी हनुमान सहायक के नाम से हैं। जिसके पता चलने के बाद ट्रैफिक एसआई गिरी प्रसाद और बाबू लाल इस जगह पहुंचे। जब पोसिल ने घर पहुंचकर पूछना शुरू किया तब लड़के ने जवाब दिया मुझको कुछ याद नहीं ये सब कब और कैसे हुआ मुझको कुछ भी पता नहीं हैं। होली का मौका था और मैने दारू पी रखी थी। इसके बावजूद पुलिस वालों ने लड़के को अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई और 5 हजार जुर्माना किया इसके साथ ही बुलेट को भी जप्त कर लिया हैं। यहां देखे ये वायरल वीडियो।