नई दिल्ली: जिस तरह पढ़ाई की कोई उम्र नहीं है ठीक उसी प्रकार प्यार की भी कोई उम्र नहीं होती। अगर कोई व्यक्ति प्यार में होता है तो वो अक्सर दिमाग की बजाय दिल से काम लेता है. कई बार आपने देखा होगा लोग ऐसी स्थिति में सही और गलत में फर्क तक नहीं कर पाते। आज हम इस बारे में बात करेंगे कि लड़को को लड़कियों के बजाय शादीशुदा महिलाएं और भाभियाँ क्यों पसंद आती है. ये बात हम नहीं बल्कि लड़कों पर किए गए एक सर्वे से पता लगी है वे लड़कियों से ज़्यादा शादीशुदा महिलाएं और भाभियों को पसंद करते है.
इस सर्वे में जब अमूमन लड़को से ये सवाल पुछा गया कि उन्हें कौन पसंद आती हैं? तो उनका जवाब था लडकियों से ज़्यादा उन्हें भाभियां और आंटिया पसंद आती है था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये बात कई रीसर्च में भी सामने आई है जो लड़को और लड़कियों पर की गई है. रिसर्च में एक बात सामने आई जो गौर करने लायक है कि पुरुषों में अपने से ज्यादा उम्र की महिलाओं के प्रति आकर्षण होता है. ऐसे में आज इस लेख में हम आपको बताते है कि आखिर ऐसा क्यों होता है कि पुरुषों में अपने से ज्यादा उम्र की महिलाओं के प्रति आकर्षण होता है.
ये हैं कारण
इस हम नहीं रिपोर्ट्स बताती है कि शादीशुदा महिलाएँ, कुंवारी लड़कियों की तुलना में अधिक इमोशनल होती हैं और वे लड़कों की भावनाओं को अच्छी तरह समझती हैं, जिसकी लड़को को जरूरत होती है. ऐसा माना जाता है कि शादीशुदा महिलाएँ या भाभियाँ कुंवारी लड़कियों की तुलना में अधिक विश्वसनीय और
प्रेम बाटने वाली होती हैं.
कुंवारी लड़की की तुलना में एक भाभी या शादीशुदा महिला लड़को को अपने अनुभव के आधार पर अधिक सेटिस्फाइ करती है. इससे लड़को को विशेष आकर्षण उनकी तरफ होता है.
समझने के मामलें में भी शादीशुदा महिलाएं लड़कों को जल्दी समझ लेती है. वे लड़को के पसंद और न पसंद के बारे में भी अच्छे तरिके से जानती है और उसी आधार पर उनके साथ घुलती-मिलती है.
लड़के भाभी या शादीशुदा महिलाओं को इसलिए भी पसंद करते है क्योंकि बाद में उन्हें ब्रेकअप का डर भी नहीं रहता और वे दोनों जिंदगी में जल्दी मूवऑन कर लेते है. वहीं, एक कुंवारी लड़की या लड़का ब्रेकअप का सदमा नहीं झेल पाता और महीनो इसमें ही डूबा रहता है.