Nokia 6600 5G Ultra: नोकिया एक ऐसी सालों साल पुरानी और टिकाऊ फोन कंपनी है. जिसपर लोग आंख बंद कर के विश्वास करते आ रहे है. इंडियन मार्केट में नोकिया के कीपैड फोन से लेकर 5G स्मार्टफोन तक मौजूद है. जैसे जैसे समय बदला वैसे वैसे नोकिया फोन कंपनी ने भी अपना रूप बदल डाला. और इस मॉडर्न जमाने में अपने आपको बिलकुल चेंज कर 5G के रूप के पेश कर डाला.
आज भी नोकिया फोन कंपनी बाजार में वो धाक जमाएं हुए है. जो बाकी किसी और फोन कंपनी में नहीं. हर रोज नए नए चाइनीज स्मार्टफोन लॉन्च होते है. लेकिन इसी बीच सभी फोन कंपनियों को कड़ी टक्कर देते हुए. नोकिया भी पीछे नहीं रहता. बराबर की टक्कर बाकी अन्य सभी फोन को देता है.
एक बार फिर से नोकिया ने मार्केट में सबका दम निकालते हुए. एक ऐसा न्यू 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान कर डाला है. की इस खबर के बाद से ही सबका पसीना निकल आया है.
इस खबर में बात कर रहें है. नोकिया के न्यू स्मार्टफोन Nokia 6600 5G Ultra Smartphone की. इसमें आपको बेहतरीन कैमरा के साथ साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक और डिजाइन. आइए आपको विस्तार से बताते है. Nokia 6600 5G Ultra Smartphone में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Nokia 6600 5G Ultra Features
फीचर्स की बात करें तो. इस फोन में आपको 6.7 की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी जाएगी. ये डिस्प्ले क्रोनिंग ग्लास प्रोटेक्शन के साथ उबलब्ध मिलेगी.
इसके अलावा इस फोन के स्टोरेज स्पेस की बात करें तो. इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. पहला स्टोरेज 8जीबी और 128 रैम के साथ. दूसरा ऑप्शन 128जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ. फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो. ये फोन Andorid 13 पर काम करेगा.
इस फोन की दमदार बैटरी की बात करें तो. इसमें आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली. 8000mAh की दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है.
Nokia 6600 5G Ultra Camera
अब बात आती है. नोकिया के इस फोन के कैमरा की. तो इसमें आपको प्राइमरी कैमरा 200MP का मिलेगा. वहीं इसका फ्रंट कैमरा 32MP का होगा.
Nokia 6600 5G Ultra Price
कीमत की बात करें तो. नोकिया के इस फोन की कीमत लगभग ₹23900 रूपये हो सकती है. फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन जब भी इस फोन को लॉन्च करने का ऐलान होगा. इसके बाद ही इसकी कीमत का खुलासा कर दिया जाएगा.nol