भारतीय बाजार में कुछ समय से LED बल्ब की डिमांड बढ़ रही है. अब ₹50 से ₹100 तक 12 वाट के LED बल्ब मार्केट से खरीद सकते है. यदि आप बल्ब और भी सस्ते में खरीदना चाहते है, तो आप इस खबर को जरूर पढ़ें.
कंपनी कन्वर्जन एजेंसी सर्विसेज लिमिटेड की ओर से ₹10 के बल्ब के साथ 3 साल की गारंटी दे रही है, और ₹10 प्रति बल्ब के हिसाब से 5 बल्ब दिए जाएंगे.
सरकार कई सारी योजनाएं चलाती है.ऐसी ही एक योजना के तहत इलेक्ट्रिसिटी बचाने का तय किया गया है.CESL ने कम कीमत पर LED बल्ब बेचने का तय किया है. इस साल राष्ट्रीय ऊर्जा संस्करण दिवस पर 1 दिन में 10लाख LED बल्ब बेचकर एक नया रिकॉर्ड तैयार किया.
साथ ही पंचायत स्तर पर आम जनता के साथ इसका हिस्सा बने, जिसमे सभी को बल्ब बांटे गए. इस योजना का हिस्सा आम जनता भी है.सरकारी वेबसाइट पर जाकर ₹10 प्रति बल्ब के हिसाब से निश्चित संख्या में LED बल्ब को खरीदा जा सकता है. राशन कार्ड धारकों को 5 बल्ब प्रति परिवार के हिसाब से सस्ते दामों में दिए जाएंगे.