नई दिल्लीः Jandhan Account: प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) एक ऐसी योजना है जो सरकार द्वारा जनता की सेवा के लिए चलाई गई है. प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) सबसे एक ऐसा प्रोग्राम है जो बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता है. यह खाता किसी भी बैंक की शाखा में आप खुलवा सकते है. जनधन खाता बिलकुल निशुल्क और बिना किसी पैसे के यानी जीरो बैलेंस अकाउंट पर खोला जाता है.
आपको बता दे ज्यादातर लोग प्रधानमंत्री जनधन खाते का अकाउंट पब्लिक सेक्टर के बैंकों में ज्यादा खुलवाते है. लेकिन, अगर आप चाहें तो प्राइवेट बैंक में भी अपना जनधन अकाउंट खुलवा सकते है. अगर आप अपने किसी खाते को जनधन खाते में बदलना चाहते है तो वो भी आप बड़ी आसानी से कर सकते है.
अगर आपका भी जनधन अकाउंट (Jandhan Account) है, तो ये खबर आपके लिए काफी अच्छी और महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. जन धन योजना खाते में लोगों को सरकार की तरफ से कई सारी सुविधाएं मिलती हैं. केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY Pradhanmantri Jan Dhan Yojna) के तहत जीरो बैलेंस सेविंग खाता खोला जाता है. इसमें दुर्घटना बीमा (Accidental Bima), ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी (Overdraft Facility), चेक बुक (Check Book) आदि जैसी तमाम सुविधाएं मिलती है.
अगर आपके जन धन अकाउंट में कोई भी पैसा नहीं है तो आपको सरकार की तरफ से चलाई गई जन धन योजना के तहत ₹10000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिल जाएगी.
जन धन योजना के तहत एक तरह से आप कम समय में लोन ले सकते हैं. पहले इसकी सीमा ₹5000 रूपये थी लेकिन अब सरकार ने इसकी सीमा को बढ़ाकर ₹10000 रूपये कर दी है.
अगर आपकी उम्र 65 साल से कम है तो आप जन धन योजना के इस ओवरड्राफ्ट स्कीम के तहत कम समय में लोन पा सकते हैं. लेकिन आपका खाता काम से काम 6 महीने पुराना होना चाहिए.