नई दिल्ली: वैसे तो मार्केट में तरह-तरह की मोटरबाइक मौजूद है. हर एक मोटर बाइक कंपनी अपने ग्राहकों को कम दाम में एक्स्ट्रा फीचर्स, स्टनिंग लुक और ज्यादा माइलेज बाइक देने की कोशिश करती है. आपको बता दे की भारत में कम दाम में ज्यादा माइलेज देने वाली काई कम्यूटर बाइक्स मौजूद है. जिसमें हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus), हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro), हीरो एचएफ डीलक्स ( Hero HF Deluxe), होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine), बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar), टीवीएस अपाचे ( TVS Apache) जैसी कई बाइक्स आती हैं.
कौनसी कंप्यूटर बाइक है बेस्ट
इंडिया में सबसे ज्यादा कंप्यूटर बाइक की बिक्री होती है तो चलिए आपको विस्तार से बता देते हैं कि कौन सी कंप्यूटर बाइक आपके लिए बेस्ट है.खबर को पूरा पढ़िए और जानिए विस्तार से कौनसी बाइक है बेस्ट और किस बाइक की क्या है कीमत.
* Hero Splendor Plus
सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस है. इस मोटरबाइक Hero Splendor की कीमत लगभग 72,000 रुपये से लेकर 76,000 रुपये तक की है, और अगर आप इसके माइलेज की बात करें तो इस मोटरबाइक में आपको 70 Kmpl तक माइलेज दिखने को मिलता है.
* TVS Apache
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 (TVS Apache RTR 160) है, जिसकी कीमत लगभग 1.18 लाख रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये तक की है, और इसकी माइलेज 48 Kmpl तक है.
* Bajaj Pulsar
बजाज पल्सर एनएस125 (Bajaj Pulsar NS 125) की कीमत लगभग 1.04 रुपये है. इस बाइक का माइलेज भी काफी अच्छी माना जाता है. बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) की कीमत लगभग 1.04 रुपये से लेकर 1.14 रुपये तक है. इस बाइक की माइलेज 65 Kmpl तक की होती है.
* Hero HF Deluxe
इस मोटरबाइक की कीमत लगभग 60,000 रुपये से लेकर 68,000 रुपये तक kivहै. इस बाइक का माइलेज 83 Kmpl है.
* Hero Passion Pro
बात अगर हीरो पैशन प्रो की मार्केट कीमत की करे तो ये मॉडल आपको लगभग 75,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये तक मिल जाता है, और इसमें आपको माइलेज 84 Kmpl तक मिलता है.
* Honda Shine
होंडा शाइन की कीमत लगभग 80,000 रुपये से लेकर 84,000 रुपये तक की है,होंडा शाइन की माइलेज की बात की जाए तो इसमें आपको 65 Kmpl तक माइलेज मिलता है.