आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक बाइकों को काफी खरीद रहें हैं। आम लोगों का रुख अब धीरे धीरे ई-वाहनों की ओर झुकने लगा है। यही कारण है की अब वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को भी लगातार बाजार में उतार रहीं हैं। इसी बीच Heybike Tyson ई-बाइक सामने आई है।
यह दूसरी ई-बाइकों से कहीं अधिक एडवांस है। कई रिपोर्ट्स में इसको काफी हल्का तथा टिकाऊ बताया जा रहा है। आप इस बाइक की पीछे की रैक में 55 किग्रा तक का बजन रख सकते हैं। आइये अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
Heybike Tyson ई-बाइक के स्पेसिफिकेशन्स
बता दें कि इसमें आपको फ्रंट हाइड्रोलिक सस्पेंशन फोर्क की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें रियर सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है। 4-इंच मोटे टायर्स इसमें दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक को भी दिया गया है।
88 किमी की है रेंज
कंपनी का दावा है कि इस साइकिल की इलेक्ट्रिक मोटर 750W क्षमता की है। इसका बैटरी पैक 48V 15Ah का है। कंपनी का कहना है की यह आपको 88 km की असिस्टेड रेंज दे सकती है। इसका बजन 35 किग्रा का है तथा इसमें 7-स्पीड गियर क्लस्टर दिए गए हैं।