Smartwatch: वर्तमान समय का जमाना इतना मॉडर्न हो गया है कि अब हर चीज डिजिटली वर्क कर रही है. ऐसा लग रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो डिजिटल सपना था वह धीरे-धीरे सच होता दिखाई दे रहा है.

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से लेकर स्मार्टफोन तक अब हर कोई डिजिटली काम कर रहा है. एक समय ऐसा था जब लोग हाथ में एक साधारण सी घड़ी बांधा करते थे लेकिन अब जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बदल रही है ठीक वैसे-वैसे घड़ी भी एक्स्ट्रा एडवांस हो गई है जी हां दोस्तों इस खबर में हम बात कर रहे हैं एक्स्ट्रा एडवांस स्मार्ट वॉच की.

इन दिनों स्मार्ट वॉच का ट्रेंड भी काफी तेजी से चल रहा है. इसी ट्रेंड को देखते हुए और मार्केट में स्मार्ट वॉच की डिमांड को बढ़ते देखते हुए ज्यादातर सभी कंपनियां अपनी अपनी स्मार्ट वॉच लॉन्च कर रही हैं और एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं. इन्हीं एक स्मार्ट वॉच कंपनियों में से एक है Fire-Boltt की Smartwatch.

Fire-Boltt BSW001 Smartwatch की डिमांड मार्किट में काफी तेजी से बढ़ रही है, इस वॉच में कंपनी द्वारा कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहें है. आइए आपको विस्तार से बताते है की इस स्मार्टवेच में क्या क्या फीचर्स उपलब्ध है.

Fire-Boltt BSW001 Smartwatch के फीचर्स

• सबसे पहले आपको इस स्मार्ट वॉच के डिस्प्ले के बारे में बता देते हैं. Fire-Boltt BSW001 में आपको 1.4 inch की एचडी क्वालिटी की डिस्प्ले दी गई है जो की फुल टच स्क्रीन वॉच है, जो 2.5D ग्लास से प्रोटेक्ट है.

• स्मार्ट वॉच के साइड में ऑन ऑफ बटन मौजूद है.

• इस वॉच के शेप की बता करें तो इसमें आपको डायल फेस स्क्वायर शेप दिया गया है. इस वॉच में सिलिकॉन स्ट्रैप दी गई है.

• एक खास बात इस स्मार्ट वॉच की यह भी है कि यह आपको समय बताने के साथ-साथ आपकी सेहत का कभी ध्यान रखेगी, इस स्मार्ट वॉच में ऐसी सुविधा दी गई है जिससे आप अपना ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, स्टेपिंग, आदि चीजें माप सकते है.

• इस स्मार्टवॉच को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शंस उपलब्ध है.

• ये स्मार्टवॉच एक ऐप के थ्रू आपके फोन से कनेक्ट होती है.

• इस वॉच की बैटरी की बता करें तो कंपनी का दावा है की इस वॉच को सिंगल फुल चार्ज करने के बाद यूजर इसे 8 दिनों तक लगातार चला सकता है.

• फायर बोल्ट की इस स्मार्ट वॉच में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे. इसमें आपको ब्लैक, ब्लू, और ग्रे कलर ऑप्शन अवेलेबल है.

• Fire-Boltt BSW001 smartwatch की कीमत 2,499 रुपये है. आप इसे आसानी से किसी भी ई कॉमर्स शोपिंग वेबसाइट जैसे की Amazon या फिर Flipkart पर ऑर्डर कर सकते है.