सर्दियों के दिनों में घरों में ख़ास पकवान बनने लगते हैं। इन्हीं में से एक गोंद का लड्डू भी होता है। यह लड्डू सर्दी के दिनों में हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। आपको बता दें कि गोंद की तासीर गर्म होती है अतः गोंद का लड्डू का सेवन करने से सर्दियों में हमें इसके बहुत से लाभ मिलते हैं। जैसे की हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा हमारा सर्दी जुकाम से बचाव होता है। आइये अब हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार से अपने घर में गोंद के लड्डू बना सकते हैं।
गोंद के लड्डू बनाने की सरल विधि
गोंद के लड्डू को घर में बनाने के लिए आप एक भारी तले की कढ़ाई ले लें। अब इसमें 2 चम्मच घी डालें तथा 100 ग्राम गोंद डाल दें तथा इसको चलाते रहें। जब यह सुनहरा हो जाये तो इसको प्लेट में निकाल लें। अब आप पैन में काजू बादाम डालकर घी में सुनहरा होने तक भून लें तथा बाद में अलग वर्तन में निकाल लें। इसके बाद आप इसी प्रकार से पैन में किशमिश तहा मखानों को भी भून लें। इन सबके बाद में आप नारियल के बुरादे को भी भून लें।
यह सब करने के बाद में आप पैन में घी, भुना आटा तथा गुड़ डालें तथा अन्य सभी चीजों को इसमें डाल लें। अब आप इस मिश्रण को एक साथ चलाते रहें। इसके बाद आप इसमें गोंद तथा कटा हुआ इलायची पाऊडर डालकर मिला दें तथा गैस को बंद कर दें। जब यह मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसके लड्डू बनाकर आप सर्व कर सकते हैं।