Shahrukh’s daughter’s Engagement: आपने कुछ कुछ होता है तो जरूर देखा होगा. उस मूवी में अंजलि को तो आप जरूर जानते होंगे. वैसे तो आप ये बात जरूर जानते होंगे लेकिन क्या आपको ये पता है कि अंजलि को शाहरुख़ खान अपनी बेटी मानते है/ जी हाँ अंजलि का रियल नाम सना सईद है. उन्हें शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी बुलाया जाता है. कुछ कुछ होता में उन्होंने अंजलि के रूप में बाप-बेटी की बॉन्डिंग होती है. लेकिन अब सना आज बड़ी हो गई हैं इतनी बड़ी की वो अब शादी करने वाली है. नए साल के मौके पर उन्होंने सगाई का ऐलान किया है जिससे ये बात साफ हो गयी है कि नए साल में वो शादी के बंधन में बंधने वाली है.
बॉयफ्रेंड ने पहनाई है अंगूठी
आपकी जानकारी के लिए बता दे ये जानने में भी दिलचस्पी रखते होंगे की भला सना का दूल्हा कौन है. बता दे सना ने साबा वॉनर से सगाई भी की है जिन्हें वो बहुत टाइम से डेट कर रही थीं. साबा वॉनर हॉलीवुड से हैं. वो साउंड डिजाइनर भी हैं. साबा वॉनर ने लॉस एंजिलस मे घुटनों पर बैठकर सना को अंगूठी पहनाई थी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खबर आ रही है कि ये दोनों जल्दी ही शादी कर सकते है.