जिन लोगों को भी टेस्टी क्रीमी पास्ता खाना पसंद है। उनके लिए आज हम एक झटपट से बनने वाले क्रीमी पास्ता की डिलीशियस रेसिपी लेकर आए हैं। इसका स्वाद खाने में काफी ज्यादा लजीज लगता है। इसको आप झटपट से बनाकर भी तैयार कर सकते हैं। इसका स्वाद खाने में जितना ही टेस्टी है। इसको बनाना उतना ही आसान है। इस रेसिपी को ट्राई कर आप अपनी क्रेविंग को झट से दूर कर सकते हैं। तो हमारे बताए गए आसान सी रेसिपी को फॉलो करें बजाए ये टेस्टी क्रीमी पास्ता।
क्रीमी पास्ता बनाने की जरूरी सामग्री
पास्ता-1 बाउल
प्याज- 1 कटा हुआ
शिमला मिर्च- 1 कटी हुई
कॉर्न- 2 बड़े चम्मच
तेल-1 बड़ा चम्मच
हरी मिर्च- 1 कटी हुई
नमक- स्वादानुसार
काली मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
पास्ता सॉस- 3 बड़ा चम्मच
मेयोनीज- 2 बड़ा चम्मच
ऐसे बनाएं स्वादिष्ट क्रीमी पास्ता
आज हम आपको झटपट से बनने वाला क्रीमी पास्ता की रेसिपी बता रहे हैं।
जिसके लिए सबसे पहले आप एक कटोरा ले और उसमें बारीक कटे शिमला मिर्च,प्याज,टमाटर,गाजर, बेबी कॉर्न रखें।
अब गैस पर पैन चढ़ाएं और उसमें तेल गर्म करें उसके बाद आप बारीक कटे सभी सब्जी को इसमें डालकर नमक काली मिर्च, टमाटर सॉस, म्योनीज और चिली फ्लेक्स डालकर मिक्स करें,
अब जब सभी मसाले अच्छे से पक्के मिक्स हो जाए तब इसमें आप उबले हुए पास्ता को डाल कर अच्छे से मिक्स करके पकाएं।
अब आपका टेस्टी क्रीमी इंसेंट पकने वाला पास्ता बनकर तैयार हो चुका हैं।