ऑला ने इन दिनों भारतीय मार्केट में एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च किया है। जिसकी शुरूआती एक्स शो-रूम प्राइस सिर्फ 39,999 रूपये है। ऑला ने दो वेरिएंट Gig और Gig+ ईवी को लॉन्च किया है। इसका उपयोग कोमर्शियल व्हीकल के रूप में हो सकता है। इस ईवी पर बैठने के लिए सिर्फ 1 सीट दी गई है। जहां पर बैठकर आप आसानी से ड्राइविंग कर सकते है। इस ईवी के पीछे एक स्टेंड लगा हुआ है जहां आप सामान आदि रख के डिलीवरी कर सकते है। इसका लुक काफी शानदार है। छोटी छोटी जगह से भी आसानी से निकल जाए ऐसे बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किया गया है।
ola Gig और Gig+ की प्राइस
अगर बात की जाए Gig की कीमत के बारे में तो ola Gig की प्राइस 39,999 रूपये रखी गई है। जबकि ola Gig+ की प्राइस 49,999 रूपये रहने वाली है। आप मात्र 500 रूपये देकर ola Gig और Gig+ की बुकिंग कर सकते है।
ola Gig की रेंज
ola Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने एक सिंगल रिमुवेबल 1.5kwh पॉवर की बैटरी प्रदान की है। लेकिन आप Gig+ लेते है तो इसमें आपको दो बैटरी ऑप्शन मिल जाएगे। Gig को आप दो बैटरी पैक के साथ खरीदते है तो यह सिंगल चार्ज में 157 किलोमीटर की शानदार रेंज दे सकता है।
Gig ईवी कब होगी सेल शुरू
फिलहाल कंपनी ने इन दोनों ही ईवी की बिक्री शुरू नही की है। लेकिन माना जा रहा है की अप्रैल 2025 में ola Gig और Gig+ की बिक्री शुरू होने वाली है। आप इसकी बुकिंग 500 रूपये देकर करवा सकते है।