नई दिल्ली: Vivo IQOO 11 Smartphone: चाइनीज कंपनी वीवो का स्मार्टफोन भारत के बाजार में छाया हुआ है। वीवो बजट में शानदार फीचर देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी में सुमार होती है। वीवो को लोग इंडियन प्रीमियर लीग ऑफिशल स्पॉन्सर के रूप में भी पहचानते हैं। विवो कंपनी का स्मार्टफोन एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है। इस कंपनी ने देश के स्मार्ट फोन यूजर्स को एक से बढ़ कर एक स्मार्ट फोन दिया है। और अब 5जी आने के बाद यह कंपनी 5G स्मार्ट फोन लेकर हाजिर है। यदि आपका इरादा एक शानदार 5G फोन खरीदने का है तो आपके लिए विवो कंपनी का फोन बेहतर ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने इस नए फोन को बनाने में काफी मेहनत की है।

 

देश में जबसे 5G सेवा शुरू हुई है तबसे हर मोबाइल यूज़र मात्र 5जी स्मार्टफोन रखना चाह रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए विवो कंपनी ने नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस नए फोन की बात करें तो Vivo का ये तगड़ा स्मार्टफोन,120W की फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ 16GB RAM जैसे फीचर्स लेकर आ रहा है।

Vivo के IQOO 11 स्मार्टफोन की विशेषता

वीवो कंपनी बाजार की ज़रूरत को ध्यान में रख कर Vivo IQOO 11 स्मार्टफोन को गज़ब की खासियतों के साथ लॉन्च किया है, इस फोन में आपको 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, इसके साथ आपको स्क्रीन में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। वीवो के इस नए फोन में Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

इस फोन में गेमिग की ज़बरदस्त सुविधा ऑफर की गई है, इस फोन में कंपनी ने Qualcomm SM8550 Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm) प्रोसेसर दिया है।

यदि Vivo IQOO 11 Smartphone के रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो कंपनी इस फोन को कई वेरियंट में लॉन्च करने वाली है। ग्राहक की सहूलियतों को देखते हुए कंपनी इसे  8GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के अलावा 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज को सपोर्ट करने वाला दे रही है।

Vivo IQOO 11 Smartphone में 120W का है फास्ट चार्जिंग

वीवो के इस स्मार्टफोन में 5000 MAH की बैटरी के साथ 120W वाट का फास्ट चार्जिंग  सपोर्ट दिया गया है और चार्जिंग के लिए C टाइप पोर्ट देखने को मिलेगा।

Vivo IQOO 11 में है धांसू कैमरा

कंपनी Vivo IQOO 11 Smartphone में कमाल का कैमरा दे रही है। इस फोन के बैक में तीन कैमरो का सेट दे रही है। इस फओन का मेन कमरा 50MP मेगापिक्सल का होगा, दूसरे कैमरे 13MP मेगापिक्सल का टेलिफोटो लैंस के साथ होगा और तीसरा 8MP मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। जबकि सेल्फी फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने की ओर 16MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo IQOO 11 Smartphone की कीमत

सूत्रों की मानें तो Vivo IQOO 11 Smartphone भारत के बाजार में लॉन्च तो नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी इस शानदार फोन को दुनिया के दूसरे बाज़ारों में सेल कर रही है। यदि देश के बाजार में लॉन्च होने के बाद की कीमत को देखें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन की कीमत 28,000 रुपए के आसपास हो सकती है।