भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे है. जिससे बैटरी और कैमरे का क्या कहना. लॉन्ग लाइफ बैटरी, ज्यादा से ज्यादा मेगापिक्सल के कैमरे, ऐसे स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में हम आपके लिए टेक्नो का नया स्मार्टफोन लेकर आएं है.

Tecno Pova 3, जानिए खासियत

इसमें 6.9 inch फुल HD+ डॉट इन Display दिया गया है. साथ ही इसमे 90HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है.जो काफी बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस उपलब्ध कराता है. इसमें कहीं अच्छे फीचर्स है.

इसमे 11 GB RAM, फ्यूजन मेमोरी भी उपलब्ध है. इसमे 6 GB RAM, और 5 GB वर्चुअल RAM है.साथ ही 128GB internal Memory भी है.

जानिए Camera और Specifications

इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. जिससे की फोटो की क्लारिटी जबरदस्त होगी.

इसमे Helio G 88 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का कहना है कि, इस प्रोसेसर में Mali G 52 GPU देखने कों मिलेगा. जो बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए अच्छा है.