Nirahua & Anjana Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों काफी ट्रेंडिंग में चल रही है. चाहे भोजपुरी गाने की बात कर लो. या फिर भोजपुरी फिल्मों की. इन दिनों ये भोजपुरी इंडस्ट्री भोकाल मचाए हुए है.
बात अगर भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे फेमस. और सुपर डुपर हिट फिल्में देने वाली. अदाकारी अंजना सिंह (Anjana Singh) की करें तो. इन दिनों ये मशहूर एक्ट्रेस काफी ट्रेंडिंग में चल रहीं है. अंजना सिंह एक जानी मानी भोजपुरी इंडस्ट्री का सितारा है. जिन्होंने कई सारी हिट फिल्में दी है .
आपने बहुत सारी फिल्मों में अंजना सिंह और निरहुआ को भी साथ में देखा होगा. इन दोनों की जोड़ी को दर्शक खूब देखना पसंद करते है. इन दिनों के प्यार और रोमांस को भी लोग काफी चाव से देखते है. इन दोनों की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में इतनी हॉट और बोल्ड मानी जाती है. कि लोग इनकी पुरानी फिल्म भी बार बार देखना पसंद करते है.
अबकी बार निरहुआ और अंजना सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर. बड़ी तबाही मचाते हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में दोनों खूब खुल्लम खुल्ला रोमांस करते दिख रहें है.
Anjana Sing और Nirahua का खुल्लम खुल्ला रोमांस
वायरल हो रहा गाना आज का नहीं बाली पुराना गाना है. लेकिन इस समय ये ऐसे वायरल हो रहा है. जैसे अभी का कोई लेटेस्ट गाना हो. वायरल गाने में निरहुआ और अंजना सिंह दोनों. एक दूसरे में डूबते हुए खूब रोमांस करते दिख रहें है.
जो गाना वायरल हो रहा है. वो गाना है Apna Chehara Aaine Me Dekhati Kyu Baar Baar. इस गाने में निरहुआ शुरू में पुलिस वाले के किरदार में दिखाई दे रहें है. यानी की जिस फिल्म का ये गाना है. उसमें निरहुआ पुलिस वाले का किरदार निभा रहें है. और अंजना सिंह उनकी पत्नी बनीं हुई है. अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा है. तो आप भी इसको देखें.