नई दिल्ली। कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अपने भद्दे कमेट्सं करने के लिए जाने जाते है। वो अक्सर बॉलीवुड स्टार्स से लेकर फिल्मों के साथ, डायरेक्टर तक को ऐसे भद्दे कमेंट करते देखे गए है जिसकी लड़ाई लंबे समय तक चलती रही है। केआरके ने कंगना रानौत, सलमान खान से लेकर बादशाहतक तक को अपना निशाना बनाया है अब इन दिनों उनके निशाने में सनी देओंल आ चुके है। इन दिनों बॉलीवुड के शेर सनी देओल मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है। अभी इस फिल्म का कोई ट्रेलर सामने नही आया है लेकिन केआरके ने इस फिल्म को लेकर भविष्यवाणी की है।

केआरके ने अभी हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर एक भद्दा बयान शेयर किया है जिसमें लिखा है, “ प्लीज नोट, शारिक पटेल और ज़ी टीम के मुताबिक फिल्म # गदर2 200 करोड़ रुपये का लाइफटाइम थिएट्रिकल बिजनेस करेगी। और  फिल्म की कमाई को लेकर आपत्तिजनक बयान  दे डाला। केआरके के इस बयान के बाद से लोंगों के बीीच खलबल मच गई है इतना ही नही केआरके ने इस फिल्म के ट्रेलर को रिलिज होने से पहले इसे बहीयात तक बता दिया है। अब यूजर्स भी ट्वीट का जवाब देते नजर आ रहे है।

फिल्म ‘गदर 2’ के बारे में बात करें तो इस फिल्म में एक बार फिर गदर मचाने आ रहे है सनी देओल और सकीना के किरदार में नजर आएंगी अमीषा पटेल। वहीं उनके बेटे जीते के रूप में उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे। ‘गदर’ के 22 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है। जानकारी के मुताबिक इसे पहले भाह में तारा सिहं अपनी सकीना के लिए पाकिस्तान गया था अब दूसरे भाह में वो अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाएगा। 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म जल्द ही 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।