हरियाणवी डांस: ‘नयी सी बोतल ला’ गाने में रचना तिवारी ने दिखाएं ऐसे मूव्स, मच गया बबाल

नई दिल्ली। Haryanvi Dance Viral Video: हरियाणवी गानों की चकाचौंध भरी दुनिया में लोग भले ही सपना चौधरी को याद करते है। लेकिन अब उनके अलावा इस इंडस्ट्री में और भी कई एक्ट्रेस आ गई है। जो इन दिनों एस इंडस्ट्री में आग लगाते नजर आ रही है। इन दिनों हरियाणवी डांसर्स में दो खूबसूरत अदाकारा  अपने गजब के परफार्मेंस से दर्शकों के दिलमें बिजलियां गिराते नजर आ रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे इस विडियो में दो प्रतिभाशाली कलाकार मुस्कान बेबी और रचना तिवारी एक ही मच पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नजर आ रही हैं। जिनकी अदा को देख लोग बेहाल हुए जा रहे हैं। यह वीडियो भले ही पुराना हो गया है लेकिन लोगों में जोश आज भी उतना ही देखने को मिल रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों आदाकारा हाख में पानी की बोतल लिए मंच पर भीगते नजर आ रही हैं। जिसमें मुस्कान बेबी नारंगी रंग के सूट में काफी खूबसूरत दिख रही हैं। तो वही रचना तिवारी का सफेद सलवार सूट उनके तनबदन में आग लगा रहा है। दोनों एक्ट्रेस नरेंद्र भगाना के मशहूर हरियाणवी गाने ‘नयी सी बोतल ला’ पर शानदार डांस करते दिख रही है।

जुगलबंदी ने दर्शकों का दिल जीत लिया

मच पर दोनों स्टार मुस्कान बेबी और रचना तिवारी की जुगलबंदी देख दर्शकों भी झूमने को मजबूर हो रहे हैं। उन दोनों के बोल्ड परफार्मेंस को देख लोग बेताब हुए जा रहे हैं। दोनों ने डांस के दौरान हाथों में पानी की बोतलें थाम रखी थीं, जिन्हें वह डांस करते हुए अपने ऊपर डाल रही थीं. इस खूबसूरत नजारे ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हरियाणवी रागिनी और नृत्य की लोकप्रियता अब देशभर में तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसमे सपना चौधरी के अलावा अब मुस्कान बेबी और रचना तिवारी जैसे कलाकार भी इस अनूठी कला और शैली को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे है।