Skoda Kushaq Onyx Edition: ऑटो सेक्टर लगातार इतनी तरक्की के पायदान पर है कि, आए दिन नई नई एसयूवी गाड़ियां लॉन्च कर ग्राहक को खुश करती रहती है. इसी बीच ग्राहक भी अब कंफ्यूज हो गए हैं कि, कौनसी गाड़ी उनके लिए बेस्ट रहने वाली हैं. जहां एक ओर एसयूवी गाड़ियों की भरमार है, तो वहीं दूसरी तरफ इंडियन बाजार में ज्यादातर ग्राहक एसयूवी कार की डिमांड कर रहे हैं.

इसी कड़ी में स्कोडा ऑटो इंडिया कार निर्माता कंपनी ने, अपनी शानदार रेंज वाली गाड़ी मार्केट में पेश करदी है. इस गाड़ी का नाम Skoda Kushaq Onyx Edition रखा गया है. इस एसयूवी कार में ना केवल आपको ज्यादा स्पेस मिलने वाला है. बल्कि इस न्यू एसयूवी कार में आपको कई बेहतरीन और शानदार फीचर्स भी उपलब्ध मिलने वाले है. इसी के साथ साथ कंपनी का ये दावा है कि, ये न्यू Skoda Kushaq Onyx Edition मार्केट में सीधे टक्कर Hyundai Creta को देने वाली है. आइए आपको विस्तार से बताते है, इस न्यू एसयूवी गाड़ी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Skoda Kushaq Onyx Edition Features

इस न्यू गाड़ी में आपको कई सारे बेहतरीन और शानदार फीचर्स के साथ साथ कई सारे डिजिटल फीचर्स इसमें मिलने वाले है. डिजिटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईएससी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट, आदि. जैसा तमाम डिजिटल फीचर्स इसमें आपको उपलब्ध मिलने वाले है.

Skoda Kushaq Onyx Edition Engine

इंजन की बात अगर करें तो, इसमें आपको 1.0 लीटर वाला TSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 114bhp पर 178Nm का आउटपुट जेनरेट करने में सफल रहने वाला है.

Skoda Kushaq Onyx Edition Price

कीमत की अगर बात करें तो, इस न्यू Skoda Kushaq Onyx Edition की कीमत 12.39 लाख रुपए रखी गई है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड होने के बाद इस गाड़ी की कीमत और बढ़ जाती है.