Oppo Reno8 5G: अगर आप भी फोन खरीदने का सोच रहे है. तो हम आपके लिए 5G स्मार्टफोन की जानकारी लेकर आए है. जा हाँ, Oppo द्वारा 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है. इसमे 64 MP का जबरदस्त कैमरा उपलब्ध है. साथ ही 128GB मिलेगी. यह मॉडल Oppo Reno 8Z 5G है.
भारतीय बाजार में कई मोबाइल कंपनियों ने जबरदस्त वापसी की है.अब Oppo ने भी अपना जबरदस्त मॉडल पेश किया है. जिसमें दमदार कैमरा और फीचर्स उपलब्ध है. Reno 8 series में standard, Pro और pro+ उपलब्ध है.
जानिए डिस्प्ले
इसमे 6.43 inch का AMOLED Display दिया गया है.साथ ही HD+ Resolution है. और इसमे 60HZ रिफ्रेश रेट उपलब्ध है. इसमें in-स्क्रीन फिंगरप्रिंट उपलब्ध है. इसमें गैलेक्सी s21 जैसा रेक्टगुलर कैमरा मॉड्यूल उपलब्ध है.
जानिए कैमरा और बैटरी
इसमे 64 MP का सेंसर उपलब्ध है. साथ ही 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है.इसमे 2 MP का डिप्थ यूनिट भी उपलब्ध है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का जबरदस्त दमदार कैमरा उपलब्ध. इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज उपलब्ध है.इसमे 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो की 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
इसमें डबल सिम स्लॉट दिए गए है. साथ ही 5G wifi, bluetooth 5.1, GPS, NFC, और USB C- type दिया गया है. 3.5 Nm audio jack उपलब्ध है.