Tecno के दो फोल्डेबल फोन भारत में इस दिन लेगे एंट्री, होगा AI लैस कैमरा

चाइनीज फोन निर्माता कंपनी टेक्नो भारत में अपने फैंटम सीरीज के दो फोल्डेबल फोन एक साथ लॉन्च करने वाली है। इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में काफी लंबे समय से इतंजार था। लेकिन अब लॉन्च डेट सामने आ चुकी है। कंपनी Phantom V2 Flip और Phantom V2 Fold दोनों फोन भारत में 6 दिसंबर के दिन लॉन्च करेगी। इन दोनों फोन के लॉन्च होने के पहले इसमें मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स का खुलासा हुआ है। आइये दोनों फोन में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स के बारे में जान लेते है।

Tecno Phantom V2 Fold फीचर्स

Tecno Phantom V2 Fold फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो 7.85 इंच की मुख्य डिस्प्ले होगी। इसमें कंपनी ने 5750 mAh की 70W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी प्रदान की है। इस फोन में आपको 32 एमपी का दो फ्रंट कैमरा देखने को मिलने वाले है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का तीन कैमरा फोन के बैक साइड होगे। यह रियर कैमरा होगे और फोटोग्राफी के लिए यूज होगे। इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज और मिडियाटेक dimensity 9000 प्लस प्रोसेसर होगा।

Tecno Phantom V2 Flip Smartphone फीचर्स

Tecno Phantom V2 Flip Smartphone में मिलने वाली डिस्प्ले की बात की जाए तो मेन डिस्प्ले 6.89 इंच की होगी। जबकि कवर डिस्प्ले 3.62 इंच की होने वाली है। इसमें आपको 4720 mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाएगी। फोटोग्राफी के लिए Tecno Phantom V2 Flip Smartphone में 50 एमपी का रियर कैमरा होगा। जबकि फ्रंट कैमरा 32 एमपी का होने वाला है। अनुमान है की इस फोन में 24 जीबी की रैम होगी और 512 जीबी का स्टोरेज होगा।

क्या होगी कीमत

टेक्नो के फ्लिप फोन की कीमत 58,600 रूपये और फोल्डेबल फोन की 92,200 रूपये (अनुमानित) कीमत होगी। वेरिएंट के हिसाब से यह कीमत अलग-अलग रहने वाली है। लॉन्च होने के बाद आप अमेजन पर से इन दोनों फोन को खरीद पाएगे।