इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा पैन कार्ड को अधिक सिक्योर और सुविधाजनक बनाने के लिए PAN 2.0 लॉन्च किया गया है। यह एक QR कॉड वाला पैन कार्ड होगा जिसे आप सभी कामो में यूज कर सकते है। यह एक वैलिड पैन कार्ड होगा। आप घर बैठे ही PAN 2.0 को अपने ईमेल आईडी पर प्राप्त कर सकते है। PAN 2.0 पर आपको QR कॉड देखने को मिलेगा। यह पहले से ज्यादा सिक्योर और सुविधाजनक है। अगर आप PAN 2.0 अप्लाई करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
PAN 2.0 अप्लाई करने से पहले इस बात का रखे ध्यान
अगर आप PAN 2.0 अप्लाई करने जा रहे है तो एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा। आपके पास जो पैनकार्ड है वह NSDL या UTI Infrastructure Technology and Services Ltd द्वारा जारी किया गया है या नही है। इस बारे में आपको पैनकार्ड के पीछे जानकारी देखने को मिल जाएगी। अगर इनके द्वारा जारी किया गया है तो आप अप्लाई कर सकते है।
NSDL के माध्यम से ऐसे करे ई-पैन के लिए अप्लाई
इसके लिए सबसे पहले आपको NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद पैन के साथ साथ आधार और जन्मतिथि दर्ज करनी है। अब स्क्रीन पर अपनी डिटेल्स जारी होगी। जिसे चेक कर ले। इसके बाद वन टाइम OTP प्राप्त करे और वेरिफिकेशन करे। अब पैन इशु के लिए आपको 30 दिन के भीतर तीन फ्री रिक्वेस्ट के ऑप्शन मिल जाएगे। इसके बाद 8.26 रूपये का जीएसटी के साथ भुगतान करना होगा। पेमेंट सक्सेस होने के बाद 30 मिनट के भीतर आपके ईमेल आईडी पर इ-पैन प्राप्त हो जायेगा।
UTIITSL के माध्यम से ऐसे करें इ-पैन अप्लाई
इस के लिए आपको UTIITSL के पोर्टल पर जाना है। इसके बाद पैन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ और कैप्चा फील करना है। अब आगे का प्रोसेस करना है। ईमेल आईडी आदि डालना है जिस पर आप इ-पैन प्राप्त करना चाहते है। इतना करने के बाद फ्री रिक्वेस्ट वाले ऑप्शन का चुनाव करके इ-पैन के लिए अप्लाई करना है। इतना करते ही 30 मिनट के भीतर ई-पैन आपके ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा। अगर फ्री रिक्वेस्ट का ऑप्शन नही है तो इसमें भी आपको 8.26 रूपये का जीएसटी के साथ भुगतान करना होगा। इसके बाद ही ई-पैन के लिए अप्लाई कर पाएगे।