Desi Jugad : खाना बनाते समय खाने से जुड़े हर  काम तो असानी से हो जाते है। लेकिन जब सब्जी बनाने का समय आता है तो प्याज-लुहसुन के छिलकों को अलग करने की समस्या सबसे बड़ी बन जाती है। एक एक कलियो से लहसुन के छिलकों के निकालना भारी कठिन भरा काम होता है। इसमें समय भी बहुत लगता है। लेकिन आज हम आपकी इस समस्या को भी दूर करते है। इसके लिए आप हमारे द्वाराबताए जाने वाले वीडियो को देखकर भी जान सकते है कि पल भर किस तरह से लहसुन के छिलकों से करें अलग, जान लें ये असान तरीका..
https://www.youtube.com/watch?v=DQS5JUCQ8ro

लहसुन छीलने का देसी जुगाड़

लहसुन केो जल्द से जल्द छीलकर अलग कर सके इसके लिए सबसे पहले एक पूरा लहसुन का गट्टा लेकर उसकी कलियों को अलग अलग कर लें । सके बाद एक कटोरी में पानी लेकर उन कलियों को उसमें डांल दें. जब वो पूरी तरह से भीग जाए तो कुछ देर के बाद उन्हें किनारे से छिलका निकालते हुए अलग करें छट से आपकी समस्या होगी दूर. देखे वीडियो