भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ ओर आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी जगत में शानदार रही है। दोनों ने बहुत सी सुपरहिट भोजपुरी फ़िल्में दी हैं। इन दोनों की जोड़ी को साथ देखने वाले फैंस बड़ी संख्या में हैं। यही कारण है कि यदि कोई ऐसा गाना रिलीज होता है। जिसमें इन दोनों की जोड़ी होती है तो वह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो जाता है। कई फिल्मों तथा म्यूजिक वीडियो में दोनों ने एक साथ काम किया है। दर्शक इस जोड़ी को साथ में देखकर बेहद उत्साहित हो जाते हैं।

मेरे महबूब गाना हुआ रिलीज

हालही में इस जोड़ी का एक गाना रिलीज हुआ है। जिसका टाइटल “मेरे महबूब” है। इस वीडियो में आप निरहुआ तथा आम्रपाली की रोमांटिक कैमिस्ट्री को देख सकते हैं। आम्रपाली इस वीडियो में ब्लैक कलर के लहंगे को पहले हुए बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं और वे निरहुआ के साथ इश्क लड़ाती नजर आ रहीं हैं। दोनों को आप इस वीडियो में एक दूसरे के प्यार में डूबा हुआ देख सकते हें। वहीँ निरहुआ को भी आप गजब जलवे बिखेरते देख सकते हैं। आपको बता दें कि “मेरे महबूब” नामक यह गाना निरहुआ की नई फिल्म “हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी” का है।

Click Here For Video

वायरल हुआ वीडियो

“मेरे महबूब” गाने को इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा है। यह वीडियो वायरल हो चूका है ओर निरहुआ तथा आम्रपाली के फैंस जमकर इसको शेयर कर रहें हैं। इस गाने को Enterr 10 Rangeela नामक यूटयूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस गाने को अभी तक 1576564 व्यूज मिल चुके हैं। कुल मिलाकर यह गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इन दोनों की जोड़ी भोजपुरी फैंस को काफी लुभाती है। इसी कारण इस जोड़ी के वीडियो काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं। इस जोड़ी के स्टेज शो को देखने के लिए लोग काफी दूर दूर से आते हैं।