नई दिल्ली: देश में किसानों की दुर्दशा और लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए भारत सरकार ने ‘किसान सम्मान निधि’ योजना की शुरुआत की है। आपको बता दे किसान सम्मन निधि योजना में सरकार पात्र किसानों को 6000 प्रतिवर्ष आर्थिक मदद करती है। केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किसानों को 2000 हज़ार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में देती है, जो 3 किश्तों में दी जाती है।
यदि आपको भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना है तो आप को समय रहते e-kyc कराना अनिवार्य हो गया है। मीडिया में आरही खबरों की माने तो, पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जनवरी 2025 में आ सकती है। वैसे आपको बतादें जिन किसान भाइयों ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है वो केंद्र की इस योजना से वंचित रह सकते हैं। आने वाले समय में इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिल सकता है जिन्होंने ई केवाईसी कंप्लीट करा लिया है।
यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है तो आप को इस योजना का लाभ लेने के लिए तत्काल ई केवाईसी करा ले। इसके लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की वेबसाइट पर जाकर आधार रिकॉर्ड और वैलिड बैंक अकाउंट अंकित करना जरूरी होगा। यदि आपका आधार आपके मोबाइल से लिंक नहीं है या फिर आपका बैंक अकाउंट लिंक नहीं है तो ऐसे में इस योजना का लाभ आपको नहीं मिल सकता है।
आने वाली जनवरी की 19वीं किस्त का लाभ लेने के लिए आप फटाफट प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में मांगी गई सभी जानकारी को कंप्लीट करें ताकि आने वाली 19वीं किश्त आसानी से आप के अकाउंट में आ सके।