CNG-PNG Price Cut: आपको बता दें इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए है एक बड़ी खुशखबरी. इस खबर को सुनकर आपको बड़ी राहत मिलने वाली है. भारत सरकार द्वारा CNG और PNG की कीमतों में बड़ा उलट फेर देखने को मिला है. जी हां दोस्तों कई बड़ी बड़ी और जानी मानी कंपनियों ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी की CNG. साथ ही साथ पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दामों को सस्ता कर सभी को बड़ी राहत दे डाली है.
अब सीएनजी और पीएनजी आपको कम कीमत के मिलने वाली है. मुंबई के साथ साथ अब देश की राजधानी दिल्ली में भी सीएनजी और पीएनजी के दामों में कटौती देखने को मिली है. 9 अप्रैल से महानगर गैस लिमिटेड और साथ में अदाणी टोटल गैस के बाद, अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिडेट (Indraprastha Gas Ltd) ने सीएनजी और पीएनजी के दामों को घटा दिया है.
As an organisation committed to maximising customer value, @iglsocial has announced significant reduction in prices of CNG & PNG in its areas of operation. #Customervalue #CNGPrice #PNGPrice @PetroleumMin @BPCLimited @gailindia
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) April 8, 2023
ट्वीट में मिली पूरी डिटेल
इस खबर की जानकारी के बाद से ही रविवार से ही यानी की 9 अप्रैल से ही सीएनजी और पीएनजी मिलने वाले दाम के रेट में कमी कर दी गई है. कीमत की अगर बात करें तो 9 अप्रैल रविवार से ही दिल्ली में मिलने वाली सीएनजी की कीमत की बात करें तो दिल्ली में सीएनजी की कीमत 73.59 रूपए हो गई है. इस बात की जानकारी इंद्रप्रस्थ गैस एलटीडी द्वारा खुद ट्वीट कर दी गई है.
The revised retail price of CNG in Delhi would be Rs 73.59 per kg wef 6 am on 9th April 2023.#Customervalue #CNGPrice #PNGPrice @PetroleumMin @BPCLimited @gailindia
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) April 8, 2023
ट्वीट में साफ तौर पर क्लियर कर के दिल्ली के सीएनजी के प्राइस 73.59 per kg करने का ऐलान स्पष्ट कर दिया गया है. इसके अलावा मुंबई महानगर की बात करें तो, मुंबई महानगर गैस लिमिटेड के एकॉरिड सीएनजी की कीमत 8 रुपये प्रति किलो है. वहीं PNG की कीमत 5 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर के हिसाब से है. आपको बता से इस ट्वीट की जानकारी के मुताबिक अब रविवार से ही इसी दामों पर सीएनजी और पीएनजी मिलना तय कर दी गई है. इस रेट के बाद से लोगो को बड़ी राहत मिली है.