Viral Video : आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल देखने को मिलते हैं। जिसमे फूड ब्लॉगिंग जैसे वीडियोस ज्यादा होते हैं। वही लोग इन दिनों खाना पर काफी एक्सप्रेमिंट करते देखे जा रहे हैं। हमने अक्सर ऐसे वीडियोस देखे हैं। जिसमें ज्यादातर चाय मैगी डोसा जैसे डिश पर लोग अलग-अलग तरह से एक्सपेरिमेंट करके बनाते हैं। जो काफी खौफनाक रहता है। एक बार फिर से एक वीडियो काफी धमाल मचा रखा है। जिसको देख हर कोई अपना माथा पकड़ रहा है।
आपको बता दें चांदनी चौक से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अंकल जी ठेले पर भिंडी का समोसा बेचते नजर आ रहे हैं। जी हां आपने सही सुना भिंडी का समोसा जिसको हम शाम को चाय के साथ या खट्टी मीठी चटनी के साथ साथ लेकर खाते हैं। आलू का समोसा तो बहुत खाया इन दिनों अभी मार्केट में भिंडी का समोसा आना शुरू हो चुका है। वह यहां पिछले 15 सालों से ठेला लगाता है। जहा वो चिकन बिरयानी, वेज बिरयानी, कचौड़ी ,चार्ट ,अलग तरीके के समोसे की बिक्री करता है।
इनका ठेला भी लोगों से काफी घिरा रहता है। बता दे यहां पर लोग काफी ज्यादा चीजों को खाना पसंद करते हैं। चांदनी चौक जैसे ही मार्केटिंग के लिए मशहूर है। वहीं इन दिनों इस भिंडी समोसे के लिए भी काफी जाना जा रहा है। भिंडी समोसा खा कर ही अंदाजा लगा सकते हैं, कि इसका एक्सपेरिमेंट सही है या गलत। लेकिन यह सुनने में ही लोग काफी हैरान कर रहा हैं। भिंडी के समोसे का स्वाद कैसा होता होगा। भिंडी के साथ आलू की सब्जी और 2 तरीके के खट्टी मीठी चटनी समोसे के साथ सर्व करते हैं।
जिसको वह ₹30 पर प्लेट बेचते हैं। आसपास लोगों से पूछने पर लोगों द्वारा भिंडी के समोसे की तारीफ की गई है। लोगों का कहना है कि इनकी भिंडी के समोसे काफी स्वादिष्ट होते हैं। वही जो भी लोग चांदनी चौक आते हैं। उनको एक बार इस भिंडी के समोसे को जरूर करना चाहिए। समोसे के साथ-साथ यहां आज एक और बात पता चला कि वह मटर के समोसे भी बनाते और बेचते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। जिसको लोगों द्वारा काफी सराहा भी जा रहा है। वही बहुत से लोगों द्वारा इस पर अजब गजब प्रतिक्रिया दी जा रही हैं।