नई दिल्ली: रोजगर की तलाश में बैठे युवा अब रोजगार की मार से थकने के बाद अपना बिजनिस शुरू करना चाहते है। जो काफी कम लागत के साथ शुरू होकर ज्यादा से ज्यादा कमाई करने का जरिया बन सके। यदि आप भी इस तरह का बिजनिस करना चाहते है तो आपके लिए लेकर आए है इसी तरह का खास Idea, जिसके जरिए आप मात्र 1000 रु निवेश करके इस बिज़नेस को शुरू करने पर दिन के कमाई 2000 से 2500रु के बीच कर सकते हैं, तो आइए जानते है इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।
सब्जी का बिजनेस
यदि आप कम पैसों में ज्यादा आमदनी करने वाला बिज़नेस करना चाहते है सब्जी का बिजनेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। इस बिजनेस को आप सिर्फ 1 हजार रु का निवेश कर भी शुरू कर सकते है। सब्जी की बिजनिस सबसे सफळ बिजनिस मेंसे एक है क्योकि इसकी जरूरत इंसान को हर रोज हरसमय होती है। ये बिजनेस कम समय में ज्यादा फायदा कमाने वाला एक शानदार बिजनेस है। इस बिजनेस की खास बात ये है कि आप सुबह कुछ घंटे सब्जियों को बेचकर एक दिन में 2 हजार के रु के लगभग कमा सकते है|
चाय का बिजनेस
मौसम किसी भी तरह का क्यो ना हो, लोग चाय की चुस्कियां हर समय लेना पसंद करते है। और इसी के चलते चाय का बिजनेस एक बेहद ही सक्सेसफुल स्मॉल बिजनेस है। इस बिजनेस को भी आप केवल 1,000 रु के निवेश के साथ शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको केवल चायपत्ती, कप, केतिली आदि सामानों की आवश्यता होगी अगर आप इस बिजनेस को शुरु करते है तो फिर इस बिजनेस की मदद से एक दिन में आप 1500 से 2000 रूपये कमा सकते है और यह ऐसा बिजनिस है जो तेजी के साथ बढ़ता है।
नाश्ते के समान का बिजनेस
अक्सर शहरों पर काम करने वाले लोगों को सुबह से नाश्ते करना की जरूरत होती है। क्योकि परिवार नहीं होने की वजह से उन्हें बाहर ही नाश्ता करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप नाश्ता का बिजनेस शुरू करते है, तोइस बिजनिस से आप एक बढ़िया कमाई कर सकते है। इस बिजनेस को भी आप एक हजार रु के कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं इस बिज़नेस से आप दिन के 2 से 3 हजार रु आराम से कमा सकते है और आप इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर भी शुरू कर सकते है |