भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरफुल एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) को हर कोई खूब पसंद करता है इनके नाम से ही फिल्म और गाने हिट हो जाते है। एक्टर आए दिन सुर्खियों में अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी बने रहते हैं। हाल ही में उनके एक रोमांटिक गाने ने लोगों के बीच खूब धमाल मचा कर रखा है।
इस गाने में उनके रोमांस ने सभी का माथा घुमा दिया है। हर कोई इस गाने को यूट्यूब पर बार-बार सर्च करके देख रहा है। इस गाने को पवन सिंह और हर्षिका पूंछा (Harshika Pooncha) पर फिल्माया गया है। जिसमें इन दोनों के रोमांस ने सभी के पसीने निकाल दिए हैं। काले रंग के साड़ी में एक्ट्रेस की अदाएं सभी को दीवाना बना रही है। वहीं दोनों की केमिस्ट्री सबके बीच गदर मचा रही है।
इस गाने के बोल “प्यार करेला पलांग पे ढाई के” (Pyar Karile Palang Pe Dhai Ke) इस गाने को कुछ मंथ पहले ही यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया हैं। जिसपर अब तक 4 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। गाना काफी मजेदार हैं। हर किसी को एक्ट्रेस की खूबसूरती और अदाएं दीवाना बना रही हैं। इस गाने में पावन सिंह ने हर्षिका पूंछा संग खूब रोमांस किया हैं। जो लोगों को बहुत दिवाना बना रही हैं। यू तो पवन सिंह ने अपने रोमांस से सबके होश काफी बार उड़ा चुके हैं। लेकिन इस अंदाज ने सबको दीवाना बनाया हुआ हैं। यहां देखे ये रोमांटिक गाना।
https://youtu.be/Y_YDIs96gOI?list=RDHHeDCg1evtg