नई दिल्ली। काफी लंबे समय से टाटा मोटर्स की इस कार का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए वो पल आ गया है जब वो अपनी मनपसंसीदा कार को घर लेकर आ सकते है।टाटा ने अपनी शानदार लुक की सबसे पॉपुलर अल्ट्रोज और पंच के सीएनजी वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है। अब कंपनी ने अल्ट्रोज आईसीएनजी की बुकिंग की प्रकिया शुरू कर दी है। इसके अलावा इस कार के नए वेरिएंट्स की जानकारी कंपनी ने लिक कर दी है। अल्ट्रोज सीएनजी के साथ कंपनी नया ट्विन सिलेंडर भी देने वाली है जिससे अब समान रखने के लिए आपको काफी जगह भी मिलेगी। मिलेगा। इसके अलावा टाटा इस कार को चार वेरिंयट के साथ – एक्सई, एक्सएम प्लस, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस पेश करने वाली है।
21,000 रुपये में करें बुकिंग
ग्राहक यदि आस कार को खरीदना चाहते है तो मात्र 21,000 रुपये का टोकन देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी की ये दोनों कारों की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा हैं और इनके सीएनजी वेरिएंट यकीनन बिक्री में और भी इजाफा करने वाले हैं। इन दोनों कारों के साथ जल्द ही टाटा मोटर्स सीएनजी वर्जन की चार कारें और पेश करेंगी जो दिखने में पूरी टाटा पंच और अल्ट्रोज सीएनजी मॉडल जैसी ही होगी।
टाटा पंच सीएनजी की खासियत
टाटा मोटर्स ने पंच कॉम्पैक्ट एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट में 1.2-लीटर, के तीन-सिलेंडर इंजन दिए है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। स्टैंडर्ड मॉडल में यह इंजन 86 एचपी और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है, बता दें कि टाटा अल्ट्रोज और पंच सीएनजी को सीधे सीएनजी से स्टार्ट किया जा सकता है इन दोनों कारों में दिए गए फीचर किसी दूसरी कार में देखने को नही मिलेगें।
अल्ट्रोज सीएनजी भी इतनी दमदार
टाटा पंच सीएनजी के साथ अल्ट्रोज सीएनजी के इंजन दोनों एक समान है जो 77 एचपी ताकत को जनरेट करता है। इसके अलावा इस कार में कपंनी ने इतना बूटस्पेस दिया गया है कि ग्राहकों को सीएनजी मॉडल के सबसे बड़े ड्रॉबैक की चिंता नहीं होगी। इसके अलावा अल्ट्रोज और पंच सीएनजी स्टैंडर्ड मॉडल के फीचर्स इतने शानदार है कि इसके देखते ही आप इ स कार के दीवाने हो जाएंगे।