Hyundai Creta New Variant: रोज़ाना ऑटो सेक्शन में शानदार और धमाकेदार गाड़ियां लॉन्च होती रहती है. हमेशा हर एक गाड़ी लोगों के दिलों का चैन चुराने का काम करती रहती है. अबकी बार Hyundai Creta ने लॉन्च करदी है अपनी एक न्यू गाड़ी जिसका लुक और डिज़ाइन देख, सब हक्के बक्के रह गए है.
इस नई Hyundai Creta का नाम कंपनी द्वारा Hyundai Creta Facelift रखा गया है. इसमें आपको फीचर्स भी एकदम लेटेस्ट दिए गए है. इस गाड़ी का लुक एकदम धांसू और सॉलिड दिया गया है जो कि एकदम लोगों को अकीर्षित कर देगा. वैसे तो मार्केट में आए दिन ऐसी ऐसी गाड़ियां लॉन्च होती रहती है जो कि लोगों के दिलों पर राज करती है. लेकिन इस नई हुंडई में आपको कई सारे बेहतरीन डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है जो आपकी आकर्षित का केंद्र बनने वाली है.
आइए आपको पूरी डिटेल से जानकारी देते है Hyundai Creta Facelift के बारे के पूरी फुल डिटेल. साथ ही साथ इसमें आपको क्या अपडेट और पावरफुल और दमदार इंजन मिलने वाला है, इसकी जानकारी भी आपको नीचे इस खबर में बताते है.
Hyundai Creta Facelift Features
इसमें आपको सबकी लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले है. डिजिटल और एडवांस फीचर्स के तौर पर इसमें आपको 10.25-इंच टीएफटी एलसीडी क्लस्टर, सराउंड सिस्टम, सनरूफ, ऑटो ऐसी आदि. जैसे तमाम एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स दिए गए है.
साथ ही साथ इसमें आपको सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एयरबैग्स भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको सेफ्टी के तौर पर सीट बेल्ट अलर्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट आदि जैसी सुविधाएं भी दे रखी है.
Hyundai Creta Facelift Engine
कंपनी इस एसयूवी (SUV) में आपको 1.5 लीटर वाला नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो कि 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दे रखा है. यह इंजन 115 ps का पावर और 144 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.