UP Board compartment Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा दे चुके विद्यार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी आगामी कक्षा के लिए आवेदन ले सकते हैं। दसवीं पास के लिए ग्यारहवीं कक्षा में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन विद्यार्थियों को अपने प्राप्तांकों से संतुष्टि नहीं है, वे दोबारा से उत्तरपुस्तिका जांचने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के साथ ही आपको प्रति विषय शुल्क का भुगतान भी करना होगा। रीचेकिंग और रीटोटलिंग दो अलग तरह के रजिस्ट्रेशन होते हैं। शुल्क भी दोनों के लिए अलग अलग देना होता है। रीचेकिंग में आपको कॉपी दुबारा से जांचकर परिणाम जारी किया जाता है। रीटोटलिंग में सिर्फ कॉपी के पहले पेज पर प्रश्न के अनुसार दिए गए मार्क्स का टोटल करके परिणाम जारी किया जाता है।
UP Board compartment Exam 2023 Date
यूपी बोर्ड परीक्षा में कम्पार्टमेंट आने वाले विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। UP Board 12th compartment Exam 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी। UP Board compartment Exam 2023 का आयोजन जुलाई के चौथे सप्ताह में किया जाएगा। कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बहुत कम होंगे। जिन विद्यार्थियों को अंक सुधार करना है, वे भी इसके साथ ही आवेदन कर सकते हैं। UP Board 10th compartment Exam 2023 में पास हुए विद्यार्थियों को इसी सत्र में प्रवेश के लिए अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किए जाने के बाद UP Board compartment Exam 2023 Result शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे।
How To Register For UP Board compartment Exam 2023
यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को मार्कशीट सहित डिटेल्स अपने पास में रखनी होगी। रेगुलर विद्यार्थियों को अपनी स्कूल में जाकर शालाप्रधान से आवेदन सबमिट कराना होगा। स्वयंपाठी विद्यार्थी ऑनलाइन ही अपना आवेदन भरेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिंक पर क्लिक करना होगा। आगे की टैब में परीक्षा का नाम सेलेक्ट करना होगा। यहां रोल नंबर दर्ज करने होंगे। नई टैब में आवेदन ओपन होगा, जिसमें सब्जेक्ट सहित सभी मांगी गई जानकारी भरनी होगी। जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और फाइनल सबमिट करना होगा। भरे हुए आवेदन का प्रिंट जरूर ले लेवें।