नई दिल्ली। इन दिनों ऑटोमोबिल बाजार में केटीएम कंपनी की पेश की जाने वाली 2024 केटीएम 390 ड्यूक की चर्चा जबर्दस्त चल रही है। 2024 केटीएम 390 ड्यूक के लॉच होने से पहले ही उसकी तस्वीरें लीक हो गईं हैं। यह पहली बार नहीं है जब नई पीढ़ी की ड्यूक 390 की तस्वीरे सामने आई है। इससे पहले भी टेस्टिंग के दौरान तस्वीरों सामने आई है जिसके जरिए इस बाइक के फीचर्स का भी खुलासा हुआ है।
नइ तकनीकी फीचर्स से तैयार केटीएम की यह नई मोटरसाइकिल जल्द ही मार्केट में तहलका मचाने वाली है KTM कंपनी अपने अपकमिंग सेगमेंट RC 390 को मार्केट में युनीक डिजाइन के साथ पेश करने जा रहा है। जिसके चलते आने वाली 2024 केटीएम 390 ड्यूक अपने आधुनिक फीचर्स के दम पर काफी अलग नजर आ रही है। यदि आप भी इस नई 2024 केटीएम 390 ड्यूक को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो जान लें इसकी खासियत..
कैसा है डिजाइन?
2024 ड्यूक 390 बाइक नीले रंग के शेड के साथ ऑरेंज कलर के पहिये से साथ आई हैं। इसके अलावा यह व्हाइट व्हील्स के ऑप्शन के साथ आ सकती है। इसका लुक 790 और 890 ड्यूक सेंगमेट गाड़ियों से काफी मिलता जुलता है। इसमें नए अलॉय व्हील के साथ फ्रंट डिस्क रोटर्स भी शामिल के गए हैं. इसमें नया केसिंग इंजन भी दिया गया है।
2024 केटीएम 390 ड्यूक
नई केटीएम 390 ड्यूक में 373 सीसी का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन पहले की तरह देखने को मिल सकता है, जो 42.9 बीएचपी की पॉवर और 37 एनएम के के साथ 45 बीएचपी और 40 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। 390 ड्यूक दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक में से एक है। नई 390 ड्यूक में पहले से अधिक बड़ा फ्यूल टैंक के साथ, बेहतर ट्रैक्शन, बड़े ब्रेक, दिए गए है। इसमें नया इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। इसकी कीमत 3.2 लाख रुपये से अधिक होने की उम्मीद है।