Vivo का सबसे सस्ता और धांसू V50 Pro 7 Gen स्मार्टफोन

नई दिल्ली। सातवीं पीढ़ी का वीवो मोबाइल काफी ज्यादा बिक रहा है। लेटेस्ट मोबाइल तकनीक और अच्छे कैमरे से लेस यह मोबाइल कम कीमत में भी मिल जाएगा। इंडिया में वीवो मोबाइल का चलन बहुत है। लड़कियों की पसंद भी वीवो के लेटेस्ट फ़ोन है। इस समय Vivo V50 स्मार्टफोन लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। टिपस्टर योगेश बरार ने अपने X पर (@heyitsyogesh) नाम के अकाउंट से Vivo V50 के डिजाइन और इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है। यदि आप इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइए जानते है लीक हुए फीचर्स के बारे में..

Vivo V50 के बारे में बात करें तो इसकी डिजाइन से लेकर फीचर्स काफी कुछ Vivo S20 से मिलते जुलते रखे गए है। कंपनी ने इस फोन के कैमरा आइलैंड में कुछ बदलाव किए हैं। अब इस फोन में पिछले मॉडल की तुलना में अपकमिंग मॉडल में दो रियर कैमरे देखने को मिल सकते है। तस्वीर को शेयर करने वाले टिप्सटर से लीत हुई तस्वीरों को अनुसार अपकमिंग Vivo V50 में Snapdragon 7 Gen 3 SoC, 50-मेगापिक्सल का फ्रंट के साथ 6000mAh बैटरी दिए जाने की संभावना है।

Vivo Latest Mobile

लीक हुई तस्वीरों को देखने से लगता है कि कपंनी ने इस फोन में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दो कैमरा और एक रिंग-शेप LED फ्लैश यूनिट के साथ पिल-शेप आइलैंड दिया है। वहीं, वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को फ्रेम के राइड साइड में फिक्स किया है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चीनी ब्रांड कपंनी अपने Vivo V50 फोन को फरवरी के तीसरे हफ्ते में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। यानि की Vivo V50 भारत में 18 फरवरी 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।