Google Pixel 8a की सफलता के बाद अब कंपनी Google Pixel 9a फोन लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। ऐसा माना जा रहा है की कंपनी अगले साल Google Pixel 9a लॉन्च कर सकती है। इन दिनों Google Pixel 9a के कुछ फोटो लीक हुए है। जिसमे पता चला है की इस बार कंपनी थोड़ी बड़ी स्क्रीन के साथ Google Pixel 9a को पेश कर सकती है। इसके अलावा यह  भी जानने मिला है की Google Pixel 9a में 8a के मुकाबले ज्यादा पावरफुल बैटरी होगी। आइये Google Pixel 9a फोन के बारे में मिली जानकारी आपके साथ साझा करते है।

Google Pixel 9a का डिजाइन

इन दिनों पॉपुलर सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर Google Pixel 9a के फोटो लीक हुए है। जिसमे इस फोन की डिजाइन आदि देखने को मिल रही है। Google Pixel 9a में कैमरा मोड्यूल के राईट साइड LED फ्लैश लाईट लगी हुई है। इसका डिजाइन थोडा अलग लग रहा है। इसमें थोड़े उभरे हुए मैटेलिक बोर्डर भी देखने को मिल रहे है। इस वजह से फोन का लुक काफी शानदार रहने वाला है। Google Pixel 9a में सेल्फी कैमरा डिस्प्ले पर ही देखने को मिल जायेगा। यानी की यह फोन पंच होल डिस्प्ले के साथ पेश होने वाला है। इसमें पहले के मुकाबले मोटे बेजल से लैस होने की उम्मीद है।

स्मार्टफोन के फीचर्स

Google Pixel 9a में मिलने वाले कुछ अनुमानित फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6.3 इंच की बड़ी फुल एचडी डिस्प्ले होगी। जो 60 HZ से 120 HZ के बीच रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली होगी। इसमें TENSOR G4 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। कंपनी Google Pixel 9a फोन को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है। Google Pixel 9a में मिलने वाली बैटरी पावरफुल होगी इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिल जाएगी।

Google Pixel 9a फोन 2025 की साल में कभी भी लॉन्च हो सकता है। कंफर्म लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कंपनी ने कोई खुलासा नही किया है।

 

 

Anjali Kumari: 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म...