KTM 390 Bike: KTM बाइक सबको पसंद है और हो भी क्यों ना इसके फीचर्स और डिज़ाइन जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं. अभी हाल ही में KTM की न्यू 390 एडवेंचर मोटरसाइकल अब डीलर्स को मिलने लगी है. इसमें आपको कम ऊंचाई वाली सीट मिलती है. इसकी कीमत 3.38 लाख रुपए है. आपकी जानकारी के लिए बता दे KTM बाइक ने अभी ऑफिशियली 390 एडवेंचर को ऑफिशियली लॉन्च नहीं किया है. पर हो सकता है कि कंपनी इसे आने वाले टाइम में लॉन्च करे और हो सकता है कि इसे आसानी से लॉन्च कर सके.
KTM 390 Adventure का इंजन
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इसमें 373.2 cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. KTM की इस 390 Adventure 9000 आरपीएम पर 37 nm की एनर्जी जेनेरेट करता है. इस बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें आपको 320 nm सिंगल डेस्क और रियर डेस्क में 230 mm सिंगल डिस्क मिलता है.
KTM 390 Adventure के फीचर्स
किसी भी बाइक के फीचर्स को जानना बहुत जरुरी है. ऐसे में KTM 390 Adventure में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे. इसमें आपको led लाइट के फीचर्स मिलेंगे. इतना ही नहीं आपको इसमें ऑफ रोड मैन्युअल के साथ 12 वाल्ट का usb सॉकेट भी मिलता है. बात करें फ्यूल टैंक की करें तो आपको इसमें 14.5 का फ्यूल टैंक दिया गया है.
KTM 390 Adventure की कीमत
बात आग कीमत की करें तो आपको ये बाइक थोड़ी महंगी लग सकती है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 3.38 लाख रुपए है.