क्या आप अपने घर के लिए बजट फ्रेंडली स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे है। तो यह मौका आपके लिए ख़ास होने वाला है। दरअसल अमेजन पर Winter Special सेल शुरू हो चूका है। इस सेल में स्मार्ट टीवी पर बंपर छुट दी जा रही है। यानी की आपको सीधा किसी भी बैंक के ऑफर के बिना फ़्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप बैंक ऑफर का बेनेफिट्स लेते है तो आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकते है। आज हम आपके लिए 10,000 रूपये से भी कम में सेल हो रहे बेस्ट स्मार्ट टीवी की रेंज लेकर आये है।

TCL 79.97 cm (32 inches) Metallic Bezel-Less HD Ready Smart Android LED TV 32L4B (Black)

अमेजन विंटर स्पेशल सेल में TCL 79.97 cm (32 inches) Metallic Bezel-Less HD Ready Smart Android LED TV 32L4B (Black) स्मार्ट टीवी भारी भरकम छुट के साथ सेल हो रहा है। यह टीवी आपको इन दिनों में 57% की छुट के साथ मात्र 8,990 रूपये में मिल जायेगा। इसके अलावा आप चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको 2000 रूपये एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जायेगा।

VW 80 cm (32 inches) Frameless Series HD Ready Android Smart LED TV VW32S (Black)

अमेजन विंटर स्पेशल सेल में VW 80 cm (32 inches) Frameless Series HD Ready Android Smart LED TV VW32S (Black) स्मार्ट टीवी काफी सस्ते सेल हो रहा है। इन दिनों यह टीवी आपको पुरे 56% के डिस्काउंट के साथ मात्र 7,499 रूपये में मिल जायेगा। आप बैंक ऑफर का बेनेफिट्स लेकर इस स्मार्ट टीवी पर भी 2000 रूपये एक्स्ट्रा छुट पा सकते है।

Kodak 80 cm (32 inches) Special Edition Series HD Ready Smart LED TV 32SE5001BL (Black)

कोडक कंपनी के Kodak 80 cm (32 inches) Special Edition Series HD Ready Smart LED TV 32SE5001BL (Black) स्मार्ट टीवी पर भी इन दिनों काफी अच्छा ऑफर चल रहा है। यह स्मार्ट टीवी क्वालिटी के मामले में काफी अच्छा है। अमेजन विंटर स्पेशल सेल में यह टीवी आपको 45% छुट के साथ मात्र 8,299 रूपये में मिल जायेगा। इसके अलावा बैंक ऑफर का लाभ लेने पर 2000 रूपये और छुट मिल जाती है। तो आज ही अमेजन विजिट करे और इन स्मार्ट टीवी पर मिल रही ऑफर का लाभ ले।

Anjali Kumari: 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म...