हीरो मोटोकोर्प ने कुछ महीनों पहले ही अपनी सबसे दमदार बाइक हीरो मैवरिक 440 को लॉन्च किया था। यह बाइक पावरफुल इंजन के साथ आती है और इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलते है। कंपनी ने हीरो मैवरिक 440 बाइक में एडवांस टेक्नोलोजी फीचर्स प्रदान किये है। लेकिन इन दिनों हीरो मैवरिक 440 बाइक की माइलेज को लेकर काफी चर्चा चल रही है। दरअसल एक टेस्टिंग के दौरान हीरो मैवरिक 440 बाइक की रियल माइलेज का खुलासा हुआ है। आइये जानते है की हीरो मैवरिक 440 बाइक रियल में कितना माइलेज देती है।
हीरो मैवरिक 440 बाइक का रियल माइलेज
दरअसल कुछ रिपोर्ट के मुताबिक़ हीरो मैवरिक 440 की रियल माइलेज सामने आ चुकी है। एक टेस्टिंग किया था जिसमे 4.48 लिटर पेट्रोल में हीरो मैवरिक 440 बाइक 192.5 किलोमीटर की दुरी तय की थी। इस पर से हिसाब निकाला जाए तो 1 लिटर पेट्रोल में हीरो मैवरिक 440 बाइक 42.96 किलोमीटर चली है। यानी की यह बाइक मोटा मोटा 1 लिटर पेट्रोल में 42 km की माइलेज प्रदान करती है। यह टेस्टिंग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक को चलाकर किया गया है। टेस्ट के दौरान बाइक की स्पीड 90 से 100 kmph के करीब थी।
हीरो मैवरिक 440 की कीमत
हीरो मैवरिक 440 बाइक हीरो मोटोकोर्प की प्रीमियम बाइक है। कंपनी ने इसको बेस्ड और टॉप मोडल के साथ लोगो के बीच पेश किया है। अगर बात की जाए कीमत के बारे में तो हीरो मैवरिक 440 के बेस्ड मोडल की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम प्राइस 1.99 लाख रूपये है। जबकि इसके टॉप मोडल की प्राइस 2.24 लाख रूपये के करीब है।
हीरो मैवरिक 440 इंजन पॉवरट्रेन
हीरो मैवरिक 440 बाइक में 440cc एयर/ऑयल-कूल्ड 2-वॉल्व सिंगल सिलेंडर इंजन प्रदान किया गया है। जो 6000 rpm पर 27 ps पॉवर और 4000 rpm पर 36 nm का टार्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक के बेस मोडल का वजन 191 किलोग्राम और टॉप मोडल का वजन 187 किलोग्राम के करीब है। इस बाइक के बारे में अधिक जानकारी के लिए आज ही अपने नजदीकी हीरो के डीलरशिप पर विजिट करे।