New Honda SP Bike: बाइक मार्किट बहुत से है. लेकिन अभी आपको एक बहुत ही दमदार माइलेज वाली बाइक के बारे में बतांएगे. इस बाइक का नाम New Honda SP 125 बाइक है. चलिए आपको इसके फीचर्स वेरिएंट और कीमत के बारे में बतांएगे.
New Honda SP 125 की धांसू इंजन
बात अगर इंजन की करें तो आपको इसमें 125 सीसी पीजीएम-एफआई इंजन दिया गया है. इसमें आपको पावर भी धाकड़ मिलती है. इस बाइक में सात ऑनबोर्ड सेंसर मिलते हैं जिससे प्रदूषण कम होगा और बहुत ही ज्यादा एवरेज मिलेगा.
New Honda SP 125 में मिलने वाले शानदार फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस बाइक में फुल डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है. आपको इसमें एवरेज मीटर, ईसीओ इंडीकेटर, गियर इंडीकेटर, सर्विस इंडीकेटर, एलईडी हेडलैंप, इंजन स्टॉर्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटिड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच, पांच स्पीड ट्रांसमिशन, एक्सटर्नल फ्यूल पंप, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे.
जानिए New Honda SP 125 की शानदार डिजाइन
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इसमें डिजाइन बेहतर मिलेगा. आपको इस बाइक में नए हेडलैम्प डिज़ाइन मिलेगा. ये बाइक आपको स्पोर्टी फीलिंग दिलाएंगे. आपको इसमें पहले के मुकाबले चौड़ा टायर मिलता है. इसे बाइक के टायर को टर्न और स्पीड के वक़्त सुरक्षा देती है.
New Honda SP 125 की कीमत
बात अगर कीमत की करें तो आपको इस बाइक में दो नए वैरिएंट मिलते हैं. आपको इस बाइक में ड्रम और डिस्क ब्रेक के वैरिएंट मिलते हैं. इस बाइक के कीमत कि करें तो इसकी कीमत 72900 और डिस्क ब्रेक के साथ वाली बाइक की कीमत 77100 रुपये है. ये बाइक आपको पांच कलर में मिल जाएंगे.